कर्तव्य पथ पर दिखेगी गोरखपुर के कथक कलाकार बद्रीश नारायण मिश्रा की विशिष्ट प्रस्तुति

कर्तव्य पथ पर दिखेगी गोरखपुर के कथक कलाकार बद्रीश नारायण मिश्रा की विशिष्ट प्रस्तुति

सहजनवां / गोरखपुर जनपद के प्रतिभाशाली कथक नृत्य कलाकार बद्रीश नारायण मिश्रा ने जनपद का नाम राष्ट्रीय पटल पर रोशन किया है। गोरखपुर निवासी प्रमोद मिश्रा लेखा विभाग, आईटीएम गीडा, गोरखपुर एवं माता रमा मिश्रा के सुपुत्र हैं तथा वर्तमान में काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, वाराणसी से कथक नृत्य में परास्नातक की शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं।
 
अपनी कला, अनुशासन और निरंतर साधना के बल पर बद्रीश नारायण मिश्रा को 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस परेड के अवसर पर कर्तव्य पथ पर देश के प्रधानमंत्री सहित अन्य विशिष्ट अतिथियों के समक्ष नृत्य प्रस्तुति देने का गौरव प्राप्त हुआ है। यह उपलब्धि न केवल उनके लिए, बल्कि पूरे गोरखपुर जनपद के लिए गर्व का विषय है।
 
इस विशेष अवसर पर वे मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध लोकनृत्य बरेदी की प्रस्तुति फोक फैसिलिटी सेंटर की टीम के साथ देंगे। कार्यक्रम का संयोजन मनीष यादव द्वारा किया जा रहा है, जबकि नृत्य निर्देशन का दायित्व काफ़ी हाशमी निभा रहे हैं। उनकी इस राष्ट्रीय स्तर की प्रस्तुति से भारतीय लोक एवं शास्त्रीय नृत्य परंपरा को नई पहचान मिलने की उम्मीद है।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

मैं ठीक हूं, आप टेंशन मत लेना… ईरान में पढ़ रही भारतीय छात्रा का परिवार को संदेश, वीडियो में बताई जमीनी हकीकत मैं ठीक हूं, आप टेंशन मत लेना… ईरान में पढ़ रही भारतीय छात्रा का परिवार को संदेश, वीडियो में बताई जमीनी हकीकत
नई दिल्ली। ईरान में जारी हिंसक प्रदर्शनों और इंटरनेट शटडाउन के बीच वहां पढ़ रहे भारतीय छात्रों की सुरक्षा को...

Online Channel