खनन माफियाओं पर पुलिस का शिकंजा, 04 अभियुक्त गिरफ्तार

पुलिस की कार्रवाई में 03 वाहन जब्त, मचा हड़कंप

खनन माफियाओं पर पुलिस का शिकंजा, 04 अभियुक्त गिरफ्तार

अजित सिंह/ राजेश तिवारी ( ब्यूरो रिपोर्ट) 

सोनभद्र / उत्तर प्रदेश-

पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अभिषेक वर्मा के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक (नगर/ऑपरेशन) अनिल कुमार एवं क्षेत्राधिकारी नगर रणधीर मिश्रा के मार्गदर्शन में जनपद में अवैध खनन के रोकथाम हेतु चलाए गए अभियान के दौरान थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस ने अवैध खनन एवं परिवहन में लिप्त 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया एवं उनके 03 वाहन जब्त किए।

जिसके क्रम में खनन निरीक्षक अतुल दूबे को दिनांक 17.01.2026 को अपने विभागीय कर्मचारी से सूचना मिली कि लोढ़ी टोल प्लाजा से एक वाहन द्वारा अवैध खनन सामग्री ले जाई जा रही थी जिसे रोकने का प्रयास किया गया तो धक्का मारकर भाग गई। खनन निरीक्षक ने अपने टीम के साथ वाहन का पीछा करके गाड़ी छोड़कर भाग जा चुके वाहन को पावर हाउस के पास उरमौरा में पकड़ लिया गया।

मेडिकल कॉलेज रामपुर बस्ती में कथित धर्मांतरण के आरोप, जांच की मांग को लेकर ज्ञापन Read More मेडिकल कॉलेज रामपुर बस्ती में कथित धर्मांतरण के आरोप, जांच की मांग को लेकर ज्ञापन

वाहन पर अवैध खनिज लदा हुआ था और वाहन बिना नंबर प्लेट का था। जांच में यह भी पाया गया कि वाहन के पास वैध परिवहन पत्र नहीं था तो खनन निरीक्षक अतुल दूबे द्वारा मु0अ0सं0–43/2026, धारा 303(2), 317(2), 121(1), 109(1) भारतीय दंड संहिता, 3(1)/58/72(6) उ0प्र0 उपखनिज परिहार नियमावली, 4/21 खान एवं खनिज अधिनियम तथा 3 सार्वजनिक सम्पत्ति क्षति निवारण अधिनियम थाना राबर्ट्सगंज जिला सोनभद्र पर पंजीकृत कराया गया।

तहसील सभाकक्ष में  बीएलओ  एस आई आर  प्रशिक्षण संपन्न। Read More तहसील सभाकक्ष में बीएलओ एस आई आर प्रशिक्षण संपन्न।

विवेचना क्रम में प्रकाश में आए अभियुक्तों में से निम्न चार अभियुक्तों को  दिनांक 19.01.2025 को समय 13.28 बजे लोढ़ी राबर्ट्सगंज से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया और उनके 03 वाहन जब्त कर लिए गए।उक्त मामले में थाना रॉबर्ट्सगंज पर मु0अ0सं0–43/2026, धारा 303(2), 317(2), 121(1), 109(1) भारतीय दंड संहिता, 3(1)/58/72(6) उ0प्र0 उपखनिज परिहार नियमावली, 4/21 खान एवं खनिज अधिनियम तथा 3 सार्वजनिक सम्पत्ति क्षति निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई।

महराजगंज : जिले में पीडब्लूडी के करोड़ों की बेशकीमती भूमि पर अवैध निर्माण , स्थानीय पुलिस पर आरोप Read More महराजगंज : जिले में पीडब्लूडी के करोड़ों की बेशकीमती भूमि पर अवैध निर्माण , स्थानीय पुलिस पर आरोप

गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण क्रमशः- दिनेश्वर केशरी उर्फ भोनू पुत्र विजय कुमार, 21 वर्ष, ग्राम दारानगर, थाना मड़िहान, जनपद मिर्जापुर (हाल पता: मारकुण्डी, थाना चोपन)।फरीद अहमद, 45 वर्ष पुत्र मुनिर अहमद, मेन मार्केट, शीतला मंदिर के पास, थाना रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र।अश्वनी कुमार सिंह पुत्र मनोज कुमार, ग्राम उरमौरा, संत कीनाराम के पास, थाना रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र। ।कमलेश विश्वकर्मा, 22 वर्ष पुत्र जितन, ग्राम बिचपई, वार्ड नं0 03, थाना रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र। ।आपराधिक इतिहास - पकड़े गए सभी अभियुक्त पूर्व में भी जेल जा चुके हैं।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में मुख्य रूप से प्रभारी निरीक्षक राम स्वरूप वर्मा थाना राबर्ट्सगंज, उ0नि0 उमाशंकर यादव चौकी प्रभारी लोढ़ी , हे0का0 प्रवीण यादव , हे0का0 चन्द्रकेश पाण्डेय ,  का0 चन्दन सरोज शामिल रहे।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

मैं ठीक हूं, आप टेंशन मत लेना… ईरान में पढ़ रही भारतीय छात्रा का परिवार को संदेश, वीडियो में बताई जमीनी हकीकत मैं ठीक हूं, आप टेंशन मत लेना… ईरान में पढ़ रही भारतीय छात्रा का परिवार को संदेश, वीडियो में बताई जमीनी हकीकत
नई दिल्ली। ईरान में जारी हिंसक प्रदर्शनों और इंटरनेट शटडाउन के बीच वहां पढ़ रहे भारतीय छात्रों की सुरक्षा को...

Online Channel