यू-ट्यूबर वैभव यादव गिरफ्तार, हत्या के प्रयास सहित कई मामले थे 

यू-ट्यूबर वैभव यादव गिरफ्तार, हत्या के प्रयास सहित कई मामले थे 

प्रयागराज । क्षेत्र में पुलिस ने यूट्यूबर वैभव सिंह यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वैभव पर हत्या के प्रयास, रंगदारी मांगने, छेड़खानी और मारपीट सहित कई मामले दर्ज थे। पुलिस के अनुसार, इन मामलों के वादी लगातार कार्रवाई की मांग कर रहे थे। हालांकि, वैभव की मां विमला देवी का आरोप है कि उनके बेटे को राजनीतिक द्वेष के चलते फर्जी केस में फंसाया गया है।पुलिस ने बताया कि यह कार्रवाई 17 दिसंबर को अनुज उपाध्याय पुत्र प्रेम सागर द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर की गई थी। अनुज ने आरोप लगाया था कि वैभव सिंह यादव ने जान से मारने की नीयत से अपनी काली चार-पहिया गाड़ी से उन्हें कुचलने का प्रयास किया।
 
इस दौरान पीड़ित को हल्की चोटें आईं, लेकिन वह बच गया।मुकदमा दर्ज होने के बाद से पुलिस वैभव की तलाश कर रही थी।रविवार को मुखबिर की सूचना पर मेजा पुलिस ने मांडा थाना क्षेत्र के चांदपुर भभौरा गांव से उसे हिरासत में लिया। न्यायिक प्रक्रिया पूरी होने के बाद वैभव को जेल भेज दिया गया।सोमवार दोपहर मीडिया से बातचीत में वैभव के भाई लक्ष्मण यादव ने सभी आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि उनके भाई को राजनीतिक प्रतिशोध के तहत फंसाया गया। वहीं, डॉ. एम.के. यादव ने परिजनों से मुलाकात कर 21 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी और पूरे समाज की वैभव के साथ होने की बात कही।*यू-ट्यूबर वैभव यादव गिरफ्तार, हत्या के प्रयास सहित कई मामले थे दर्ज*
 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

मैं ठीक हूं, आप टेंशन मत लेना… ईरान में पढ़ रही भारतीय छात्रा का परिवार को संदेश, वीडियो में बताई जमीनी हकीकत मैं ठीक हूं, आप टेंशन मत लेना… ईरान में पढ़ रही भारतीय छात्रा का परिवार को संदेश, वीडियो में बताई जमीनी हकीकत
नई दिल्ली। ईरान में जारी हिंसक प्रदर्शनों और इंटरनेट शटडाउन के बीच वहां पढ़ रहे भारतीय छात्रों की सुरक्षा को...

Online Channel