रिटायर्ड वन अधिकारी के सूने मकान से लाखों की चोरी 

ताला तोड़कर अंदर घुसे चोरों ने गहने और नकदी पर हाथ साफ किया

रिटायर्ड वन अधिकारी के सूने मकान से लाखों की चोरी 

नैनी, प्रयागराज। यमुनानगर के नैनी में वन विभाग के रिटायर्ड अधिकारी के यहां चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया। क्षेत्र के इंदलपुर डांडी शंकर नगर में रहने वाले रिटायर्ड वन अधिकारी  हरिशंकर सिंह के सूने मकान का ताला तोड़कर अंदर घुसे चोरों ने आभूषण और नकदी समेत लाखों के समान पर हाथ साफ कर दिया।हरिशंकर सिंह, क्षेत्रीय  वन अधिकारी पद से रिटायर हुए हैं। इन्होंने शंकर नगर, इंदलपुर डांडी में मकान बनाया है।
 
परिवार संग वह अपने गांव सीतामढ़ी भदोही गए थे। सुनसान घर देख कर चोरों ने चोरी को अंजाम दिया । फिर मौका मिला तो ताला तोड़कर घर में अंदर घुसे। इसके बाद पूरे घर को खंगाला। गहने, नकदी, कपड़े-लत्ते, बर्तन आदि समेट कर चलते बने। पड़ोसियों से जानकारी मिलने पर हरिशंकर सिंह परिवार को लेकर आनन-फानन में घर पहुंचे। हरिशंकर सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना देने पर जांच पड़ताल को पहुंची थी। नैनी कोतवाली में मुकदमा दर्ज करने को कहकर चली गई। भुक्तभोगी ने बताया कि अंदर घुसे चोरों ने दो बक्से तोड़कर गहने और नगदी निकाले थे।
 
राहुल जायसवाल की रिपोर्ट 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

मैं ठीक हूं, आप टेंशन मत लेना… ईरान में पढ़ रही भारतीय छात्रा का परिवार को संदेश, वीडियो में बताई जमीनी हकीकत मैं ठीक हूं, आप टेंशन मत लेना… ईरान में पढ़ रही भारतीय छात्रा का परिवार को संदेश, वीडियो में बताई जमीनी हकीकत
नई दिल्ली। ईरान में जारी हिंसक प्रदर्शनों और इंटरनेट शटडाउन के बीच वहां पढ़ रहे भारतीय छात्रों की सुरक्षा को...

Online Channel