बहन निकली पत्नी, ईडी की फर्जी रेड की कहानी बताकर ठगे 1.53 करोड़, शादी के झांसे की ये कहानी हिला देगी

बहन निकली पत्नी, ईडी की फर्जी रेड की कहानी बताकर ठगे 1.53 करोड़, शादी के झांसे की ये कहानी हिला देगी

ब्यूरो प्रयागराज। बेंगलुरु में एक लड़की के साथ हुई ठगीकिसी सस्‍पेंस थ्रिलर फिल्‍म की कहानी जैसी है. एक लड़की को शादी का झांसा देकर डेढ़ करोड़ रुपये लड़के ने ठग लिये. लड़की ने जब अपने पैसे मांगेतो सच्‍चाई जान उसके पैरों तले जमीन खिसक गई. लड़के की पूरी फैमिली फ्रॉड निकलीजिन्‍होंने ठगी में पूरा-पूरा साथ दिया. जिस लड़की को बहन बताकर गर्लफ्रेंड से मिलवाया थावो असल में लड़के की पत्‍नी निकली. मामला बेंगलुरु के केंगेरी का हैजहां एक महिला की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया है. लड़की ने आरोप लगाया है कि एक शख्‍स ने उससे शादी करने का वादा किया और खुद को अमीर बिजनेसमैन के रूप में पेश करके उससे 1.53 करोड़ रुपये से अधिक ठग लिये.

लड़की ने जब आपबीती बताईतो पुलिसवाले भी हैरान रह गए. एफआईआर के अनुसारशिकायतकर्ता नव्याश्री व्हाइटफील्ड स्थित एक पीजी में रहती हैं. नव्याश्री ने बताया कि मार्च 2024 में वह विजय राज गौड़ा उर्फ विजय बी. से ओक्कालिगा मैट्रिमोनी के जरिए मिली थी. विजय ने खुद को वीआरजी एंटरप्राइजेज का मालिकसाथ ही बेंगलुरु के राजाजीनगर और सदाशिवनगर में क्रशरलॉरीजमीन और रेजिडेंशियल प्रॉपर्टियों का मालिक बताया. उन्होंने कथित तौर पर 2019 के ईडी मामले से संबंधित जमानत की एक कॉपी भी शेयर की और 715 करोड़ रुपये की संपत्ति होने का दावा करके उनका विश्वास जीता.

नव्याश्री ने बताया कि आरोपी ने शिकायतकर्ता से शादी करने का वादा किया और अपने परिवार से भी मिलवाया. इस बीच 4 अप्रैल2024 को बैंक खाते की समस्या का हवाला देते हुए लड़के ने कथित तौर पर PhonePe के जरिए उससे 15,000 रुपये ले लिए. इसके बादउसने उसे कर्ज लेने और दोस्तों से साथ मिलकर व्यापार करने के बहाने पैसे उधार लेने के लिए राजी कर लिया. शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि आरोपी ने बाद में केंगेरी मेट्रो स्टेशन पर अपने परिवार के सदस्यों से मिलवाया जिनमें उसके पिता कृष्णप्पा बी. गौड़ा उर्फ बोर गौड़ा यू.जे. बहन सुशीदीपा के. गौड़ा उर्फ सौम्या और माता नेत्रावती के. गौड़ा शामिल थे. उसके पिता ने कथित तौर पर खुद को सेवानिवृत्त तहसीलदार बताया और वीआरजी एंटरप्राइजेज के चेक जारी करके भुगतान का आश्वासन दिया.

एफआईआर के अनुसारआरोपी ने शिकायतकर्ता के दोस्तों को भी निवेश करने के लिए उकसायाजिसके बाद भरत कुमार और उनके सहयोगी कार्तिकेयन ने अलग-अलग तारीखों पर शिकायतकर्ता के खाते से 66 लाख रुपये और शिवकुमार ने 23 लाख रुपये ट्रांसफर किए. जब भुगतान की मांग की गईतो आरोपी ने कथित तौर पर दावा किया कि अदालती मामले के कारण उसके बैंक खाते फ्रीज कर दिए गए हैं और अदालती आदेशों की प्रतियां पेश कीं. बाद में लड़के ने शिकायतकर्ता के माता-पिता से संपर्क किया और उन्हें अदालत और सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की प्रतियां दिखाईं. दिसंबर 2024 से फरवरी 2025 के बीचलड़के ने कथित तौर पर शिकायतकर्ता के पिता से 10.5 लाख रुपयेउसकी मां से 7 लाख रुपये और उसकी सेवानिवृत्ति निधि सहित 11 लाख रुपये ठग लिये. एफआईआर में आगे कहा गया है कि आरोपी ने शिकायतकर्ता के गहने गिरवी रखकर 10 लाख रुपये और उसके भाई-बहनों से 5 लाख रुपये भी प्राप्त किए.

धड़ल्ले से चल रहे अवैध क्लीनिक,गर्भवती महिलाओं का इलाज,जच्चा-बच्चा की जान खतरे मे Read More धड़ल्ले से चल रहे अवैध क्लीनिक,गर्भवती महिलाओं का इलाज,जच्चा-बच्चा की जान खतरे मे

शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि आरोपी ने कई बैंक खातों के माध्यम से कुल 1,75,66,890 रुपये एकत्र किएजिनमें से केवल 22,51,800 रुपये लौटाए गएजिससे 1,53,15,090 रुपये बकाया रह गए. एफआईआर के अनुसारजब शिकायतकर्ता बाद में आरोपी के घर पैसे वापस मांगने गईतो उसे पता चला कि लड़का पहले से ही शादीशुदा है और उसका एक बच्चा भी है. लड़के ने जिस महिला को उसकी बहन बताया गया थावह असल में उसकी पत्नी निकलीजिससे उसकी तीन साल पहले शादी हुई थी. उसने आगे आरोप लगाया कि आरोपी और उसके परिवार के सदस्यों ने मिलकर उसे धोखा दिया और बाद में जब उसने अपने पैसे वापस मांगे तो उसे और उसके दोस्तों को जान से मारने की धमकी दी. यह मामला भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस)2023 की धारा 61(2)318(4)316(2)351(3) और 3(5) के तहत दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है.

Kal Ka Rashifal: कल इन राशि वालों की चमकेगी किस्मत, जानें आपका कैसा रहेगा दिन  Read More Kal Ka Rashifal: कल इन राशि वालों की चमकेगी किस्मत, जानें आपका कैसा रहेगा दिन

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

मैं ठीक हूं, आप टेंशन मत लेना… ईरान में पढ़ रही भारतीय छात्रा का परिवार को संदेश, वीडियो में बताई जमीनी हकीकत मैं ठीक हूं, आप टेंशन मत लेना… ईरान में पढ़ रही भारतीय छात्रा का परिवार को संदेश, वीडियो में बताई जमीनी हकीकत
नई दिल्ली। ईरान में जारी हिंसक प्रदर्शनों और इंटरनेट शटडाउन के बीच वहां पढ़ रहे भारतीय छात्रों की सुरक्षा को...

Online Channel