Kushinagar : सफाई कर्मचारी संघ के पडरौना ब्लॉक अध्यक्ष बने मधुसूदन चौहान
पडरौना, कुशीनगर। उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ की सदर ब्लॉक पडरौना इकाई का द्विवार्षिक चुनाव रविवार को ब्लॉक परिसर में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। चुनाव प्रक्रिया में सभी पदाधिकारियों का निर्विरोध निर्वाचन किया गया।
चुनाव में मधुसूदन चौहान को ब्लॉक अध्यक्ष, विवेक जायसवाल को महामंत्री, उमेश चंद्र को कोषाध्यक्ष तथा शंभू कुशवाहा को संगठन मंत्री चुना गया। वहीं शंभू शरण को सह-पर्यवेक्षक के रूप में मनोनीत किया गया।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष मधुसूदन चौहान ने कहा कि सफाई कर्मियों के हितों से जुड़ी प्रत्येक समस्या के समाधान के लिए संघ पूरी तरह तैयार रहेगा। उन्होंने कहा कि किसी भी सफाई कर्मचारी के साथ होने वाले उत्पीड़न के खिलाफ संगठन मजबूती से संघर्ष करेगा। साथ ही सभी सफाई कर्मियों से स्वच्छता अभियान को धरातल पर और बेहतर ढंग से लागू करने में सहयोग की अपील की।
इस अवसर पर मैनेजर चौधरी, वीरेंद्र जायसवाल, हरिंदर यादव, संजीव कुमार, रामनरेश, संजय चौधरी, अवधेश प्रसाद, सीताराम साहनी, रंजीत श्रीवास्तव, अशोक हलवाई, राजू कुशवाहा, शिवकुमार सहित बड़ी संख्या में सफाई कर्मचारी एवं संघ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


Comment List