Kushinagar : सफाई कर्मचारी संघ के पडरौना ब्लॉक अध्यक्ष बने मधुसूदन चौहान

Kushinagar : सफाई कर्मचारी संघ के पडरौना ब्लॉक अध्यक्ष बने मधुसूदन चौहान

पडरौना, कुशीनगर। उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ की सदर ब्लॉक पडरौना इकाई का द्विवार्षिक चुनाव रविवार को ब्लॉक परिसर में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। चुनाव प्रक्रिया में सभी पदाधिकारियों का निर्विरोध निर्वाचन किया गया।

चुनाव अधिकारी प्रमोद कुमार गौड़ एवं द्वितीय अधिकारी संतोष कुमार यादव की देखरेख में संपन्न हुए इस चुनाव में हसन अंसारी, विनोद कुमार जायसवाल, वकील कुशवाहा एवं सुमन्त शाही की उपस्थिति रही। चुनाव के उपरांत परिणाम घोषित होते ही समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई और एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी साझा की गई।

चुनाव में मधुसूदन चौहान को ब्लॉक अध्यक्ष, विवेक जायसवाल को महामंत्री, उमेश चंद्र को कोषाध्यक्ष तथा शंभू कुशवाहा को संगठन मंत्री चुना गया। वहीं शंभू शरण को सह-पर्यवेक्षक के रूप में मनोनीत किया गया।

नवनिर्वाचित अध्यक्ष मधुसूदन चौहान ने कहा कि सफाई कर्मियों के हितों से जुड़ी प्रत्येक समस्या के समाधान के लिए संघ पूरी तरह तैयार रहेगा। उन्होंने कहा कि किसी भी सफाई कर्मचारी के साथ होने वाले उत्पीड़न के खिलाफ संगठन मजबूती से संघर्ष करेगा। साथ ही सभी सफाई कर्मियों से स्वच्छता अभियान को धरातल पर और बेहतर ढंग से लागू करने में सहयोग की अपील की।

एसबीए चुनाव में सभी पर्चे वैध, किसी प्रत्याशी ने नहीं लिया पर्चा वापस Read More एसबीए चुनाव में सभी पर्चे वैध, किसी प्रत्याशी ने नहीं लिया पर्चा वापस

इस अवसर पर मैनेजर चौधरी, वीरेंद्र जायसवाल, हरिंदर यादव, संजीव कुमार, रामनरेश, संजय चौधरी, अवधेश प्रसाद, सीताराम साहनी, रंजीत श्रीवास्तव, अशोक हलवाई, राजू कुशवाहा, शिवकुमार सहित बड़ी संख्या में सफाई कर्मचारी एवं संघ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Maharajganj : बरगदवा पुलिस द्वारा कस्टम अधिनियम में की गई कार्यवाही Read More Maharajganj : बरगदवा पुलिस द्वारा कस्टम अधिनियम में की गई कार्यवाही

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत
नई दिल्ली,  सुप्रीम कोर्ट ने आज 2020 के उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों से जुड़े कथित 'बड़ी साजिश' मामले में बड़ा फैसला...

Online Channel