श्रावणी मेला समिति ने जरूरतमंदों को बांटे सैकड़ों कंबल, लोगों ने किया प्रसंशा
कड़ाके की ठंड को देखते समिति का सराहनीय पहल- जेपी कटियार
अजित सिंह / राजेश तिवारी ( ब्यूरो रिपोर्ट)
अनपरा तापीय परियोजना के कॉलोनी परिसर स्थित रामलीला मैदान में कड़ाके की ठंड के बीच सोमवार को जरूरतमंदों के लिए कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम श्री रामलीला एवं श्रावणी मेला समिति,अनपरा तापीय परियोजना के सकारात्मक पहल से संपन्न हुआ,जिसमें आस पास के सैकड़ों गरीब,बुजुर्ग और असहाय लोगों को राहत मिली।

कार्यक्रम में मुख्य महाप्रबंधक अनपरा तापीय परियोजना इं जेपी कटियार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।उनके साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में महाप्रबंधक 'अ' एवं 'ब' ताप इं दूधनाथ,महाप्रबंधक (जानपद) इं राजीव कुमार,महाप्रबंधक (प्रशासन) इं निखिल चतुर्वेदी,महाप्रबंधक 'द' ताप इं प्रशांत त्रिपाठी उपस्थित रहे तथा स्वयं कंबल वितरण कर मानवता का मिसाल पेश की।मेला अध्यक्ष वीके आनंद व सचिव,अभिषेक सिंह सहित

अन्य पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से बताया कि सामाजिक कार्य के तहत जनवरी माह में बढ़ती कड़ाके ठंड को देखते हुए यह आयोजन किया गया। उल्लेखनीय है कि रामलीला मैदान में कंबल वितरण का यह कार्यक्रम वर्तमान समिति द्वारा सर्दी के मौसम में गरीब और असहाय लोगों को ठंड से बचाने का सराहनीय कदम है, समिति ने आगे भी इस तरह के सामाजिक कार्यों में सहयोग देने की बात कही।
ऊनी कंबल लेने के लिए गांव व आस पास की सैकड़ों महिलाएं और बुजुर्ग कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। सभी लाभार्थियों को नाम पुकारकर पूरी व्यवस्था और पारदर्शिता के साथ कंबल वितरित किए गए,जिससे कोई अव्यवस्था नहीं हुई।स्थानीय लोगों ने इस पहल की प्रशंसा करते हुए इसे जरूरतमंदों के लिए बड़ी राहत बताया। लाभार्थियों ने भी समिति का आभार व्यक्त किया।
इस दौरान इं एसपी यादव,इं कर्मेंद्र सिंह, इं आरपी मल्ल,इं महेंद्र सिंह,इं अदालत वर्मा, इं बीआर पटेल, इं सुभाष चंद्र पटेल,इं भरत यादव, इं रमेश कुमार, इं अजय सिंह, इं ज्ञानेंद्र सिंह,इं राजकुमार सिंह,इंद्र कुमार सिंह,बृज बिहारी यादव,राजेंद्र प्रसाद सिंह,श्याम बिहारी सिंह,राजकुमार यादव,सीलियम मसीह,मुकेश जायसवाल,राकेश जयसवाल,जितेंद्र जायसवाल,कैलाश चंद्र पाल ,सुरजन सिंह,रविकांत गोंड,अखिलेश कुमार,प्रभाकर सिंह,शिव प्रकाश उर्फ श्री , एसी सिंह,योगेंद्र मिश्रा,अंकुर वर्मा सहित सैकड़ों लोग शामिल थे।


Comment List