श्रावणी मेला समिति ने जरूरतमंदों को बांटे सैकड़ों कंबल, लोगों ने किया प्रसंशा

कड़ाके की ठंड को देखते समिति का सराहनीय पहल- जेपी कटियार

श्रावणी मेला समिति ने जरूरतमंदों को बांटे  सैकड़ों कंबल, लोगों ने किया प्रसंशा

अजित सिंह / राजेश तिवारी ( ब्यूरो रिपोर्ट) 

सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश -

अनपरा तापीय परियोजना के कॉलोनी परिसर स्थित रामलीला मैदान में कड़ाके की ठंड के बीच सोमवार को जरूरतमंदों के लिए कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम श्री रामलीला एवं श्रावणी मेला समिति,अनपरा तापीय परियोजना के सकारात्मक पहल से संपन्न हुआ,जिसमें आस पास के सैकड़ों गरीब,बुजुर्ग और असहाय लोगों को राहत मिली।

IMG-20260112-WA0078

तेलगुडवा  कोन सडक निर्माण मे देरी को लेकर अपना दल एस ने अघिशासी  अभियंता को सौंपा ज्ञापन Read More तेलगुडवा कोन सडक निर्माण मे देरी को लेकर अपना दल एस ने अघिशासी अभियंता को सौंपा ज्ञापन

कार्यक्रम में मुख्य महाप्रबंधक अनपरा तापीय परियोजना इं जेपी कटियार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।उनके साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में महाप्रबंधक 'अ' एवं 'ब' ताप इं दूधनाथ,महाप्रबंधक (जानपद) इं राजीव कुमार,महाप्रबंधक (प्रशासन) इं निखिल चतुर्वेदी,महाप्रबंधक 'द' ताप इं प्रशांत त्रिपाठी उपस्थित रहे तथा स्वयं कंबल वितरण कर मानवता का मिसाल पेश की।मेला अध्यक्ष वीके आनंद व सचिव,अभिषेक सिंह सहित 

ग़ोला विस्तारित क्षेत्रों में बंद पड़े सार्वजनिक शौचालय, नगर पंचायत गोला की उदासीनता उजागर Read More ग़ोला विस्तारित क्षेत्रों में बंद पड़े सार्वजनिक शौचालय, नगर पंचायत गोला की उदासीनता उजागर

IMG-20260112-WA0073

महाराजगंज : ठंड का बढ़ा प्रचंड प्रकोप ,जिम्मेदार अलाव की व्यवस्था में फेल  Read More महाराजगंज : ठंड का बढ़ा प्रचंड प्रकोप ,जिम्मेदार अलाव की व्यवस्था में फेल 

अन्य पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से बताया कि सामाजिक कार्य के तहत जनवरी माह में बढ़ती कड़ाके ठंड को देखते हुए यह आयोजन किया गया। उल्लेखनीय है कि रामलीला मैदान में कंबल वितरण का यह कार्यक्रम वर्तमान समिति द्वारा सर्दी के मौसम में गरीब और असहाय लोगों को ठंड से बचाने का सराहनीय कदम है, समिति ने आगे भी इस तरह के सामाजिक कार्यों में सहयोग देने की बात कही। 

ऊनी कंबल लेने के लिए गांव व आस पास की सैकड़ों महिलाएं और बुजुर्ग कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। सभी लाभार्थियों को नाम पुकारकर पूरी व्यवस्था और पारदर्शिता के साथ कंबल वितरित किए गए,जिससे कोई अव्यवस्था नहीं हुई।स्थानीय लोगों ने इस पहल की प्रशंसा करते हुए इसे जरूरतमंदों के लिए बड़ी राहत बताया। लाभार्थियों ने भी समिति का आभार व्यक्त किया।

इस दौरान इं एसपी यादव,इं कर्मेंद्र सिंह, इं आरपी मल्ल,इं महेंद्र सिंह,इं अदालत वर्मा, इं बीआर पटेल, इं सुभाष चंद्र पटेल,इं भरत यादव, इं रमेश कुमार, इं अजय सिंह, इं ज्ञानेंद्र सिंह,इं राजकुमार सिंह,इंद्र कुमार सिंह,बृज बिहारी यादव,राजेंद्र प्रसाद सिंह,श्याम बिहारी सिंह,राजकुमार यादव,सीलियम मसीह,मुकेश जायसवाल,राकेश जयसवाल,जितेंद्र जायसवाल,कैलाश चंद्र पाल ,सुरजन सिंह,रविकांत गोंड,अखिलेश कुमार,प्रभाकर सिंह,शिव प्रकाश उर्फ श्री , एसी सिंह,योगेंद्र मिश्रा,अंकुर वर्मा सहित सैकड़ों लोग शामिल थे।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत
नई दिल्ली,  सुप्रीम कोर्ट ने आज 2020 के उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों से जुड़े कथित 'बड़ी साजिश' मामले में बड़ा फैसला...

Online Channel