तेलगुडवा कोन सडक निर्माण मे देरी को लेकर अपना दल एस ने अघिशासी अभियंता को सौंपा ज्ञापन
अच्छी रोड और समय से बने रोड- आनन्द पटेल दयालु
अजित सिंह/राजेश तिवारी ( ब्यूरो रिपोर्ट)
तेलगुडवा से कोन तक सडक निर्माण कार्य मे हो रही अत्यधिक देरी को लेकर लोक निर्माण विभाग पर दबाव बढता जा रहा है ।इसी क्रम मे प्रदेश उपाध्यक्ष युवा मंच अपना दल एस आनन्द पटेल दयालु के नेतृत्व मे अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को ज्ञापन सौंपा गया।

Read More विद्यंत शिक्षण संस्थान में संस्थापक दिवस समारोह होनहार विद्यार्थियों को विद्यंत मेडल पुरस्कारज्ञापन मे बताया गया कि उक्त सडक निर्माण कार्य का टेंडर लगभग एक वर्ष पूर्व हो चुका है लेकिन कार्य की गति अत्यन्त धीमी है जिससे क्षेत्रीय जनता मे असंतोष व्याप्त है। श्री दयालु ने बताया कि इस सडक की स्वीकृति के लिए उनकी टीम द्वारा लम्बे समय तक संघर्ष किया गया था । जिसके क्रम में उप जिलाधिकारी जिलाधिकारी मण्डलायुक्त खनन अधिकारी को ज्ञापन देने से लेकर जन हस्ताक्षर अभियान तक चलाया गया इसके बाद उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री मा. आशीष पटेल जी के पत्राचार के उपरान्त सडक स्वीकृत हो सकी।
उन्होंने कहा कि इतने लम्बे संघर्ष के बाद भी यदि निर्माण कार्य धीमी गति से चलता है तो यह आम नागरिको के लिए कष्टकारी होने के साथ सरकार की कार्यप्रणाली पर भी प्रश्न खडा करता है। ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई कि ठेकेदार को स्पष्ट और कठोर निर्देश जारी कर निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण कराया जाए साथ ही कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए मानक के अनुरूप कार्य न होने की स्थिति मे विभागीय लापरवाही मानी जाएगी।
इस दौरान प्रदेश सचिव अल्पसंख्यक मंच जनाब महताब आलम जिला उपाध्यक्ष जनाब शिबू शेख तथा जिला उपाध्यक्ष राष्ट्रीय नवनिर्माण सेना विकास घटक सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


Comment List