उप जिलाधिकारी शिखा शुक्ला द्वारा भूमि पर अवैध कब्जे को कराया गया मुक्त 

उप जिलाधिकारी शिखा शुक्ला द्वारा भूमि पर अवैध कब्जे को कराया गया मुक्त 

बिसवां सीतापुर
 
बिसवां सीतापुर तहसील बिसवां अंतर्गत ग्राम लालपुर परगना बिसवां स्थित शत्रु सम्पत्ति गाटा संख्या 69, 92, 148, 271 तथा 353 कुल क्षेत्रफल लगभग 52 बीघा भूमि पर अवैध कब्जा धारक रमेश चंद्र पुत्र बच्चू लाल निवासी ग्राम देवियापुर थाना सदरपुर द्वारा किए गए। कब्जे से उप जिलाधिकारी शिखा शुक्ला द्वारा भारी पुलिस बल की उपस्थिति में जमीन अतिक्रमण मुक्त कराई गई।
 
इस भूमि की कीमत लगभग 2 करोड़ रुपए बताई जा रही है। बताते चलें कि उपरोक्त जमीन शत्रु संपत्ति थी जिस पर प्रधान रमेश चंद्र के द्वारा जबरन कब्जा किया गया था साथ ही साथ उस पर खस की खेती की जा रही थी जिसको बुलडोजर  चलाकर नष्ट कर  प्रशासन ने जमीन को कब्जा मुक्त भी कर लिया है।
 
इस मौके पर  एसडीएम शिखा शुक्ला ने कहा अवैध कब्जा किसी भी कीमत पर अवैध कब्जा करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा पूर्व में भी उपरोक्त व्यक्ति को चेतावनी दी गई थी । इस अवसर पर थाना अध्यक्ष सदरपुर क्षेत्रीय लेखपाल तथा प्रशासन के लोग भारी संख्या में मौजूद रहे।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel