पडरौना : शिक्षा के क्षेत्र में प्रेरणा श्रोत रहे पं रवींद्रनाथ मिश्र

रुमाली देवी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में धूमधाम से मनाई गई पुण्यतिथि

पडरौना : शिक्षा के क्षेत्र में प्रेरणा श्रोत रहे पं रवींद्रनाथ मिश्र

कुशीनगर।  नगरपालिका परिषद् पडरौना के चौरिया स्थित रुमाली देवी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में स्वर्गीय पंडित रविन्द्र नाथ मिश्र जी की पुण्यतिथि के अवसर पर एक गरिमामय एवं भावपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम उपस्थित जनप्रतिनिधियों, विद्यालय परिवार एवं छात्र–छात्राओं द्वारा स्व. पंडित रविन्द्र नाथ मिश्र जी के चित्र पर पुष्प व श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया गया तथा उनके समाज व शिक्षा क्षेत्र में किए गए अमूल्य योगदान को स्मरण किया गया। इस अवसर पर विद्यालय में आयोजित त्रिदिवसीय स्काउट–गाइड प्रशिक्षण शिविर का विधिवत समापन भी किया गया।
 
 
समापन समारोह के दौरान विद्यालय के प्रतिभाशाली छात्र–छात्राओं द्वारा लगाए गए विभिन्न रचनात्मक, शैक्षणिक एवं सामाजिक सरोकारों से जुड़े स्टालों का निरीक्षण नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि मनीष बुलबुल जायसवाल द्वारा किया गया। उन्होंने बच्चों की प्रतिभा, अनुशासन, नेतृत्व क्षमता एवं रचनात्मक सोच की मुक्त कंठ से सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम के दौरान समाज सेवा की भावना को साकार करते हुए जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल वितरण भी किया गया, जिससे मानवीय संवेदनाओं एवं सामाजिक जिम्मेदारी का संदेश दिया गया। इस अवसर पर अपने संबोधन में नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि मनीष बुलबुल जायसवाल ने कहा कि स्काउट–गाइड जैसे कार्यक्रम बच्चों में सेवा, समर्पण, अनुशासन और राष्ट्रभक्ति की भावना विकसित करते हैं। उन्होंने कहा कि स्व. पंडित रविन्द्र नाथ मिश्र जी का शिक्षा एवं समाज उत्थान के प्रति योगदान प्रेरणास्रोत है, जिसे आने वाली पीढ़ियों तक पहुंचाना हम सभी का दायित्व है। उन्होंने यह भी कहा कि नगर पालिका परिषद् पडरौना शिक्षा, संस्कार और समाज सेवा से जुड़े हर सार्थक प्रयास में सहयोग के लिए सदैव तत्पर है। विद्यालय परिवार द्वारा किए जा रहे ऐसे आयोजनों से न केवल विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास होता है, बल्कि समाज में सकारात्मक संदेश भी जाता है। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ तथा सभी ने ऐसे प्रेरणादायी आयोजनों को निरंतर आयोजित किए जाने की आवश्यकता पर बल दिया।
 
 कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री धीरेंद्र पांडेय, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष भुनेश्वर त्रिपाठी, विद्यालय के सम्मानित अध्यापकगण, गिरिजाशंकर शुक्ला, संदीप थापा, राजेश्वर उपाध्याय, कृष्णकांत सिंह, वंदिता पाण्डेय, अनामिका तिवारी, काजल कुमारी, काजल कुशवाहा, नीलम चौहान, शिवानी विश्वकर्मा, लल्लन प्रसाद, बोध कुमार चौबे, धर्मेंद्र मद्धेशिया, बृजेश शर्मा, आकाश वर्मा सहित सैंकड़ों की संख्या में छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel