वैगनआर कार की टक्कर से बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत 

वैगनआर कार की टक्कर से बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत 

लालगंज (रायबरेली)।
 
उन्नाव हाईवे पर निहस्था गांव के निकट बुधवार की देर शाम को तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। खीरो थाना क्षेत्र के मथुरा खेड़ा गांव निवासी शिवम उर्फ कल्लू (28) पुत्र कालीचरन बाइक से निहस्था की तरफ जा रहे थे।
 
तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार वैगनआर कार ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक खड्डे में जाकर दूर गिरी। जबकि कार भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।
 
IMG-20251127-WA0352
 
टक्कर में बाइक सवार युवक घायल हो गया। उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां डॉक्टर ने परीक्षण के बाद उसे मृत्यु घोषित कर दिया। मृतक तीन भाइयों और एक बहन में सबसे बड़ा था। वह परदेश में रहता था। गत 29 अक्टूबर को ही गांव आया था।
 
हादसे के बाद परिवार में मातम पसरा है। मृतक की मां मंजू देवी भाई सत्यम व साहिल और बहन काजल का रोल कर बुरा हाल है। खींरो खाने में तैनात उप निरीक्षक मो. सैफ ने बताया कि पंचायतनामा कराकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel