कुशीनगर : तय समय में SIR फॉर्म जमा करे बीएलओ – विनय जायसवाल
कुशीनगर। नगरपालिका परिषद परिसर में गुरुवार को मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में नगरपालिका अध्यक्ष विनय जायसवाल द्वारा बीएलओ के साथ समीक्षा बैठक की गई और आवश्यक निर्देश जारी किए। जायसवाल ने बैठक में स्पष्ट रूप से कहा कि मतदाता सूची का अद्यतन लोकतंत्र की मूल प्रक्रिया है, इसलिए हर बीएलओ की जिम्मेदारी बनती है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में समय पर और सटीक जांच कार्य पूरा करें। उन्होंने निर्देश दिया कि तय समय सीमा के अंदर पूरी जांच कर सभी आवश्यक फॉर्म तत्काल जमा किए जाएं और उसके बाद उन्हें बिना देरी ऑनलाइन भी अपडेट कराया जाए। बैठक में पालिकाध्यक्ष ने कहा कि कई बार मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने या संशोधन में देरी हो जाती है, जिससे जनता को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसे रोकने के लिए उन्होंने बीएलओ को निर्देश दिया कि प्रत्येक घर का भौतिक सत्यापन अनिवार्य रूप से किया जाए तथा जिन मतदाताओं का स्थानांतरण या मृत्यु हो चुकी है, उनके नाम हटाने की प्रक्रिया सही तरीके से की जाए। उन्होंने जोर देकर कहा कि यह कार्य अत्यंत संवेदनशील और समयबद्ध है, इसलिए किसी भी प्रकार की लापरवाही, देरी या त्रुटि बर्दाश्त नहीं की नही होगी। उन्होंने सभी बीएलओ को निर्देशित किया कि वे ईमानदारी और निष्ठा के साथ समय पर घर–घर पहुँचकर अपना कार्य पूर्ण करें ताकि शहर की मतदाता सूची सटीक, अद्यतन और त्रुटिरहित बनाई जा सके। इस दौरान बीएलओ ललित चौधरी, राधाकृष्ण सोनी, प्रभुनाथ, संतोष कुमार, प्रहलाद यादव, बैजनाथ सोनी, नंदकिशोर, शैलेश, नंदलाल सहित नगरपालिका के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Comment List