वार्ड नं. 10 में सड़क निर्माण में खुली लूट!

ठेकेदार–अधिकारियों की मिलीभगत का सनसनीखेज आरोप, ग्रामीणों का गुस्सा चरम पर

वार्ड नं. 10 में सड़क निर्माण में खुली लूट!

किसान यूनियन भानु का हंगामा तेज, SDM ने पहुंचकर शांत कराया प्रदर्शन

बलरामपुर- नगर पंचायत पचपेड़वा के वार्ड नंबर 10, मरही माता मंदिर मार्ग पर हो रहा सड़क निर्माण इन दिनों भ्रष्टाचार का गढ़ बन गया है। ग्रामीणों और भारतीय किसान यूनियन (भानु) ने आरोप लगाया है कि सड़क निर्माण में घटिया सामग्री और मानकों की अनदेखी ने पूरे कार्य पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। यूनियन ने इसे “जनता के पैसों की दिन-दहाड़े लूट” बताते हुए तत्काल कार्रवाई की मांग की है। किसान यूनियन (भानु) के तहसील उपाध्यक्ष मोहम्मद आलम खान द्वारा जिलाधिकारी को सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया कि मिट्टी ठीक से दबाई नहीं गई, रोलर का इस्तेमाल अधूरा है, गिट्टी–मौरंग की गुणवत्ता बेहद निम्नस्तरीय है और मोटाई मानकों के विपरीत है। ग्रामीणों द्वारा कई बार आपत्ति जताने के बावजूद निर्माण स्थल से जुड़े लोग शिकायतों की अनदेखी करते रहे।
 
ग्रामीणों का आरोप है कि भ्रष्टाचार को लेकर सवाल उठाने पर निर्माण से जुड़े लोग अभद्रता तक पर उतर आते हैं। “हम आवाज उठाएँ तो भी विभाग सुनने को तैयार नहीं,” ग्रामीणों ने यही पीड़ा अधिकारियों तक पहुंचाई है। यूनियन ने आरोप लगाया कि जांच के नाम पर विभागीय अधिकारी सिर्फ खानापूर्ति कर रहे हैं—कुछ मिनट खड़े होकर तुरंत क्लीन चिट दे देते हैं, जबकि वास्तविक स्थिति इसके बिल्कुल उलट है। मौके पर माहौल तनावपूर्ण होता देख ग्रामीणों ने जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन बढ़ता देख उप जिलाधिकारी तुलसीपुर मौके पर पहुंचे और लोगों को शांत कराया। उन्होंने आश्वासन दिया कि निर्माण कार्य की पूरी जांच कराई जाएगी और दोषियों पर कार्रवाई तय है।
 
SDM के आश्वासन के बाद ही प्रदर्शन शांत हुआ, लेकिन ग्रामीणों ने स्पष्ट कहा कि यदि सुधार नहीं हुआ तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। यूनियन ने प्रशासन से मांग की है कि तत्काल तकनीकी टीम द्वारा पूरे कार्य की दोबारा जांच कराई जाए और दोषी ठेकेदार व अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। प्रतिनिधिमंडल में शामिल रहे प्रमुख पदाधिकारी तहसील उपाध्यक्ष: मोहम्मद आलम खान,  तहसील उपाध्यक्ष: रोहित गुप्ता, ब्लॉक अध्यक्ष: सादम कुरैशी, नगर अध्यक्ष: घनश्याम भारती, नगर सचिव: मंजूर आलम, ग्राम अध्यक्ष: कमलेश पांडे, वार्ड अध्यक्ष: राधेश्याम गौतम, वार्ड अध्यक्ष: अकबर बागबान, वार्ड अध्यक्ष: राम आसरे सहित बड़ी संख्या में किसान यूनियन भानु के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel