Haryana: हरियाणा में VIP नंबर की नीलामी में फिर बना रिकॉर्ड, HR88B8888 बिका 1.17 करोड़ में
45 लोगों ने लगाया दांव
इस खास नंबर को खरीदने के लिए कुल 45 आवेदकों ने आवेदन किया था। बोली की शुरुआत तो सामान्य रही, लेकिन जैसे-जैसे नीलामी आगे बढ़ी, कीमत तेज़ी से उछलती गई।
Read More Haryana: हरियाणा पुलिस विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, कई IPS अधिकारियों की जिम्मेदारियाँ बदलींदोपहर 12 बजे तक इस नंबर की बोली 88 लाख रुपये पर पहुंच चुकी थी। शाम 5 बजे नीलामी खत्म होने तक यह आंकड़ा बढ़ते-बढ़ते 1.17 करोड़ रुपये तक पहुंच गया, जो अब तक का सबसे बड़ा फिगर है।
फैंसी नंबर की नीलामी में भाग लेने के लिए 4500 रुपये का रजिस्ट्रेशन शुल्क देना होता है। बोली लगाने के लिए 5 दिन का समय मिलता है। विजेता को 5 दिनों के भीतर नंबर ब्लॉक कर अपनी बोली की पूरी राशि जमा करनी होती है।
समय पर राशि जमा न करने पर 4500 रुपये जब्त हो जाते हैं। पिछले सप्ताह ‘HR22W2222’ नंबर 37.91 लाख रुपये में बिका था, लेकिन इस हफ्ते का HR88B8888 उसे कई गुना पीछे छोड़कर नया रिकॉर्ड बना गया।
हरियाणा में कैसे होती है VIP नंबर की ऑनलाइन बोली?
फैंसी नंबरों की नीलामी हर सप्ताह fancy.parivahan.gov.in पोर्टल पर होती है। शुक्रवार शाम 5 बजे से सोमवार सुबह 9 बजे तक लोग अपनी पसंद का नंबर चुनकर आवेदन करते हैं। बुधवार शाम 5 बजे तक ऑनलाइन बोली चलती है। उसी दिन नीलामी का परिणाम घोषित कर दिया जाता है।
इससे पहले केरल में नंबर “0007” ने मचाई थी धूम
इस साल अप्रैल में केरल के टेक अरबपति वेणुगोपाल कृष्णन ने अपनी लेम्बोर्गिनी उरुस परफॉर्मेंट के लिए नंबर KL 07 DG 0007 को 45.99 लाख रुपये में खरीदा था। जेम्स बॉन्ड के ‘007’ की लोकप्रियता के कारण यह नंबर उस वक्त काफी चर्चा में रहा था।

Comment List