लगातार अनुपस्थित शिक्षिका पर होगी कर्रवाई, एडीओ पंचायत की औचक जांच में खुली पोल — ग्राम प्रधान ने बीएसए से की कड़ी कार्रवाई की मांग
ख़जनी :गोरखपुर। खजनी ब्लॉक के बेलूडीहां गांव स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में तैनात सहायक अध्यापिका प्रिया सिंह की लगातार अनुपस्थिति आखिरकार पकड़ी गई। बुद्धवार को स्कूल में औचक निरीक्षण करने पहुंचे खजनी ब्लॉक के सहायक विकास अधिकारी पंचायत राजीव दूबे को जैसे ही शिक्षक अनुपस्थिति की शिकायत मिली, उन्होंने तत्काल उपस्थिति रजिस्टर मंगवाकर शिक्षिका को अनुपस्थित दर्ज कर दिया। साथ ही ऑनलाइन उपस्थिति भी अपडेट की गई।
ग्राम प्रधान ने बीएसए को भेजा पत्र, कार्रवाई की मांग
एडीओ पंचायत की जांच में मामला साफ होने के बाद ग्राम प्रधान प्रियंका सिंह ने बीएसए/एडी बेसिक गोरखपुर संगीता सिंह को पत्र भेजकर अनुपस्थित रहने वाली शिक्षिका के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। ग्राम प्रधान ने स्पष्ट लिखा है कि शिक्षिका की लापरवाही से विद्यालय में शिक्षण कार्य बुरी तरह प्रभावित हो रहा है और बच्चों की संख्या में लगातार गिरावट आ रही है।
एसआईआर अभियान की समीक्षा के दौरान खुला मामला
बता दें कि विधानसभा क्षेत्र खजनी में जिला निर्वाचन अधिकारी/डीएम दीपक मीणा के निर्देश पर मतदाता सूची संशोधन (SIR) अभियान पूरे जोर-शोर से चल रहा है। बेलूडीहां गांव में कुल 840 वोटर हैं, जिसमें से सिर्फ 147 मतदाताओं का ही एसआईआर अपडेट हो पाया है।
सूचना पर मौके पर पहुंचे एसडीएम खजनी राजेश प्रताप सिंह ने ग्राम प्रधान प्रियंका सिंह तथा बीएलओ उमेश कुमार को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि दो दिनों के भीतर शेष 693 मतदाताओं का एसआईआर कार्य हर हाल में पूरा कराया जाए।
अधिकारियों की मौजूदगी में हुई कार्रवाई
जांच के समय तहसीलदार ध्रुवेश कुमार सिंह, लेखपाल सतीश, राजस्व निरीक्षक महेंद्र सिंह, ग्राम पंचायत अधिकारी रामपाल, पंचायत सहायक कंचन, क्षेत्र पंचायत सदस्य अखिलेश पांडेय सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।
“सख्त विभागीय कार्रवाई होगी”— बीएसए
इस मामले पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं एडी बेसिक संगीता सिंह ने कहा कि“जांच में दोष मिलने पर संबंधित महिला शिक्षिका के खिलाफ विभागीय कार्रवाई निश्चित रूप से की जाएगी।” लगातार अनुपस्थित शिक्षिका के खिलाफ मिले पुख्ता सबूतों के बाद अब कार्रवाई तय मानी जा रही है। ग्रामीणों ने उम्मीद जताई है कि जल्द ही विद्यालय में नियमित शिक्षण व्यवस्था बहाल होगी।

Comment List