बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए सम्मानित हुए डॉ. आनंद त्रिपाठी

रोजा फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने किया सम्मानित

बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए सम्मानित हुए डॉ. आनंद त्रिपाठी

बलरामपुर। बच्चों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यों के मद्देनज़र सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र श्रीदत्तगंज के अधीक्षक डॉ. आनंद त्रिपाठी को रोजा फाउंडेशन द्वारा सम्मानित किया गया। यह सम्मान उनके लंबे समय से बाल स्वास्थ्य सेवाओं में समर्पण, संवेदनशीलता और जिम्मेदारीपूर्ण योगदान को देखते हुए दिया गया है। सम्मान समारोह के दौरान रोजा फाउंडेशन के सामाजिक कार्यकर्ता सुखदेव वर्मा ने बताया कि संस्था उन लोगों को सम्मानित करती है, जो बच्चों के अधिकारों, स्वास्थ्य सुरक्षा और भलाई के लिए उल्लेखनीय कार्य कर रहे हों। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चों को समय से इलाज व बेहतर चिकित्सा सुविधा दिलाना आज भी चुनौती है, लेकिन ऐसे समर्पित चिकित्सक इन चुनौतियों को सरल बना रहे हैं।
 
सम्मान ग्रहण करते हुए डॉ. आनंद त्रिपाठी ने रोजा फाउंडेशन के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि यह सम्मान उनके लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने कहा कि बच्चा किसी भी समाज की नींव होता है, और बच्चों को सुरक्षित, स्वस्थ एवं बेहतर जीवन देने की दिशा में उनका प्रयास आगे भी जारी रहेगा डॉ. त्रिपाठी ने यह भी कहा कि स्वास्थ्य केंद्र में लगातार सुविधाओं को मजबूत किया जा रहा है ताकि दूरदराज़ क्षेत्रों से आने वाले बच्चों को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण उपचार मिल सके। उन्होंने फाउंडेशन से जुड़े पदाधिकारियों और स्थानीय लोगों से भी सहयोग की अपील की, ताकि बाल स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता और अधिक बढ़ सके।
कार्यक्रम में स्थानीय समाजसेवी, स्वास्थ्यकर्मी तथा ग्रामीण क्षेत्र के लोग मौजूद रहे। समारोह का उद्देश्य बाल स्वास्थ्य को लेकर समाज में सकारात्मक संदेश देना और प्रेरणादायक कार्य करने वालों को आगे लाना था।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel