पाली गांव में पिकअप वाहन पेड़ से टकराया, एक युवक गंभीर रूप से घायल

पाली गांव में पिकअप वाहन पेड़ से टकराया, एक युवक गंभीर रूप से घायल

महराजगंज: रायबरेली । कोतवाली क्षेत्र के पाली गांव के पास शनिवार सुबह करीब 7 बजे एक पिकअप वाहन सड़क किनारे लगे नीम के पेड़ से टकरा गया। हादसा इतना भीषण था कि वाहन के गेट लॉक हो गए और उसमें सवार लोग अंदर ही फँस गए।स्थानीय ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद वाहन में फँसे लोगों को बाहर निकाला। हादसे में ड्राइवर के बगल की सीट पर बैठे संतराम (18 वर्ष), पुत्र सुरेश कुमार, निवासी—त्रिलोकपुर लोनी कटरा, जनपद बाराबंकी गंभीर रूप से घायल हो गए।
 
घायल संतराम को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महराजगंज ले जाया गया, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।जानकारी के अनुसार पिकअप वाहन हैदरगढ़ की ओर से टेंट  का सामान लेकर एक शादी समारोह में जा रहा था, तभी यह दुर्घटना पाली गांव के पास हुई।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel