एसआईआर पर राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ डीईओ ने बैठक कर दी विस्तृत जानकारी
डीईओ ने प्रेसवार्ता कर डेमो के माध्यम गणना प्रपत्र भरने की प्रक्रिया को विस्तार से समझाया एसआईआर फार्म एक ही जगह पर भरें मतदाता, अगर कोई 02 जगह फार्म भरेगा तो होगी कार्यवाही
भदोही
उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग और मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के स्तर से भी एसआईआर में लगे सभी कार्मिकों के कार्यों की सतत् निगरानी की जा रही है। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता व लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी डीईओ, डिप्टी डीईओ, ईआरओ, एईआरओ, सुपरवाइजर्स और बीएलओ अपनी जिम्मेदारी को पूर्ण निष्ठा एंव लगन के साथ निभाएं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी राजनीतिक पार्टियों के पदाधिकारियों से अपील किया कि अविलम्ब अपने पार्टी के बीएलए की सूची उपलब्ध कराये।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि गणना प्रपत्रों का वितरण 99.57 प्रतिशत किया जा चुका है। विगत दिनों राजनैतिक दलों के साथ बैठक में जानकारी मिली कि कुछ क्षेत्रों में बी०एल०ओ० द्वारा अभीतक गणना प्रपत्र नहीं पहुँचाया गया। इसके लिए सभी ईआरओ/एईआरओ अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे अपने स्तर से इसकी समुचित निगरानी कर जिन मतदाताओं को गणना प्रपत्र नहीं मिला, उन्हें अतिशीघ्र उपलब्ध कराना सुनिश्चित करायें।
उन्होंने कहा कि मतदाताओं की सुविधा के लिए जनपद स्तरीय संपर्क केंद्र पर पर्याप्त फोन लाइन तथा प्रशिक्षित कॉल ऑपरेटर उपलब्ध रहें, जिससे कार्यालय अवधि में मतदाताओं की जिज्ञासाओं एवं समस्याओं का निवारण सुनिश्चित किया जा सके। इसकी लगातार निगरानी भी की जाए। जनपद का डिस्ट्रिक्ट कॉन्टेक्ट सेन्टर/हेल्पलाईन नम्बर-05414-1950 है। जिस पर फोन कर एसआईआर विषयक जानकारी कोई भी जनपदवासी ले सकते है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदाताओं की जागरुकता हेतु गणना प्रपत्र भरने से संबंधित वीडियो बनाकर मीडिया एवं सोशल मीडिया के माध्यम से जारी कर जागरूक किया। उन्होंने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय, निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय, सभी नगरपालिका परिषद, नगर पंचायत कार्यालयों एंव विकास खंड कार्यालयों में मतदाता हेल्प डेस्क स्थापित किया गया है। इसका उद्देश्य मतदाताओं को विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के संबंध में सहायता प्रदान करना तथा उनकी जिज्ञासाओं का समाधान करना है। इन हेल्प डेस्क पर प्रशिक्षण प्राप्त अनुभवी तथा दक्ष कार्मिकों को तैनात करने के भी निर्देश दिए हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि, गणना प्रपत्रों को भरे जाने में बी०एल०ओ० अपने बूथ के मतदाताओं का सहयोग करें। साथ ही भरे हुए गणना पत्र यथाशीघ्र एकत्र किया जाए तथा उसे बीएलओ एप के माध्यम से डिजिटाइज भी कराया जाए। डिजिटाइजेशन के कार्य में कम प्रगति वाले निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को चेतावनी देते हुए विशेष अभियान चलाकर गणना प्रपत्र एकत्र कराने तथा उसको डिजिटाइज कराकर प्रगति में अपेक्षित सुधार लाने का निर्देश दिया गया।
किसी भी परिस्थिति में तय समय सीमा के अंदर कार्य को सम्पन्न कराया जाए। जिलानिर्वाचन अधिकारी गणना प्रपत्र डिजिटाइजेशन का बी०एल०ओ० वार प्रतिदिन समीक्षा कर रहे है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने जनपद के बूथ लेवल अधिकारी को बीएलओ ऐप का एडवांस वर्जन 8.78 प्ले स्टोर से डाउनलोड कराना सुनिश्चित करें तथा जिन मतदाताओं से गणना प्रपत्र प्राप्त किया जा रहा है, उनको बीएलओ ऐप पर डिजिटाइज करते रहे, जिससे कि प्रगति ऑनलाइन अपडेट हो सके।
मतदाता अवजमतेण्मबपण्हवअण्पद पोर्टल पर जाकर अपने पंजीकृत मोबाइल नम्बर के माध्यम से अपना मतदाता पहचान पत्र संख्या डालकर गणना प्रपत्र ऑनलाइन भी भर सकते हैं। प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं सोशल मीडिया के माध्यम से भी प्रचार प्रसार कराते हुए जनसामान्य को जानकारी उपलब्ध कराया जा रहा है। बैठक में विभिन्न राजनीतिक दलों के पदाधिकारीगण, उप जिला निर्वाचन अधिकारी कुंवर वीरेन्द्र मौर्य, 50 सेक्टर मजिस्टेªट व अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Comment List