दिवारी नृत्य ने दर्शकों का मन मोहा

दिवारी नृत्य ने दर्शकों का मन मोहा

स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो

हमीरपुर :– मुस्करा विकास खंड क्षेत्र मिहुना गांव के अलखराम बाबा मंदिर परिसर में चल रहे पांच दिवसीय मेला व रामलीला में प्रथम दिवस शुकवार को आयोजित एक दिवसीय दिवारी नृत्य प्रतियोगिता का शुभारंभ ग्राम प्रधान शिवनी देवसिंह ने किया इसके बाद दिवान शत्रुघन के गांव मंगरौठ की दो टीमें व बौखर गांव से आई एक टीम ने दीवारी प्रतियोगिता में भाग लेकर दिवारी नृत्य कला में अपना अपना जोहर प्रदर्शन करके दर्शकों का मन मोह लिया।

1000451938

इस आयोजित दिवारी नृत्य प्रतियोगिता मे सबसे बेहतर प्रदर्शन करने बाली मंगरौठ की विजेता द्वितीय टीम जिसे 3100 सौ रुपये व बौखर की टीम उपविजेता को 2100 सौ रुपये नगद कमेटी द्वारा शील्ड व अन्य पुरुष्कार देकर सम्मानित किया गया।

पराली जलाने पर किसानों पर 5 हज़ार का लगा जुर्माना, सैटेलाइट से पुष्टि, कृषि विभाग ने की कार्रवाई Read More पराली जलाने पर किसानों पर 5 हज़ार का लगा जुर्माना, सैटेलाइट से पुष्टि, कृषि विभाग ने की कार्रवाई

1000451935

फतेहपुर में लेखपाल की मौत पर सीतापुर में प्रदर्शन, एसडीएम और कानूनगो पर एफआईआर की मांग, कहा- जारी रहेगा आंदोलन  Read More फतेहपुर में लेखपाल की मौत पर सीतापुर में प्रदर्शन, एसडीएम और कानूनगो पर एफआईआर की मांग, कहा- जारी रहेगा आंदोलन 

मंगरा टीम के प्रमुख राम लखन सहित कुलदीप देवेंद्र ने अपने कला प्रदर्शन से सब का दिल जीत लिया तो वही उपाय विजेता टीम के प्रमुख विक्रम और उनके टीम सहयोगी धर्मेंद्र ने अपनी कला प्रदर्शन का जौहर दिखाकर सबका मनमोहन लिया।कार्यकम का संचालन पूर्व प्रधान मनप्यारे निषाद ने किया इस मौके पर ग्राम प्रधान मुन्ना तिवारी,राजीव निषाद,सहित सैडको लोगो की भीड़ रही है।

गोला ब्लॉक में खाद-बीज संकट गहराया, 10 समितियों पर सिर्फ 6 सचिव—किसान बेहाल, बुआई पर संकट Read More गोला ब्लॉक में खाद-बीज संकट गहराया, 10 समितियों पर सिर्फ 6 सचिव—किसान बेहाल, बुआई पर संकट

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel