भ्रष्टाचार का पर्यायवाची बना उत्तर प्रदेश मेडिकल सप्लाई कारपोरेशन

UPMSCL-वेंटीलेटर खरीद में लूट का खेल

भ्रष्टाचार का पर्यायवाची बना उत्तर प्रदेश मेडिकल सप्लाई कारपोरेशन

उत्तर प्रदेश 
लखनऊ 

योगी सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश मेडिकल कारपोरेशन की स्थापना वर्ष 2017 में इसलिए की गयी थी की देश के सबसे बड़े सूबे की स्वास्थ्य व्यवस्था सुदृढ़ हों और जनता को विश्व स्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएँ मिले परन्तु भ्रष्ट अधिकारिओं और शातिर दलालों  के गठजोड़ ने उत्तर प्रदेश मेडिकल सप्लाई कारपोरेशन को  लूट का एक अड्डा बना दिया है  हालात यह है की उज्जवल कुमार जैसे भ्र्ष्ट महाप्रबंधक के होते हुए उपकरण का कोई भी टेंडर फर्ज़ीवाड़े का शिकार हुआ हो यह असंभव है जबकि उज्जवल कुमार के भ्र्ष्टाचार की शिकायत उत्तर प्रदेश मेडिकल कारपोरेशन की टेक्निकल कमिटी लिखित रूप से प्रबंध निदेशक से की जा चुकी है और उज्जवल कुमार बिहार मेडिकल कारपोरेशन का बर्खास्त आउटसोर्स थर्ड पार्टी कर्मचारी रहा है, वहाँ भी उज्जवल कुमार के भ्र्ष्टाचार के चर्चे आज भी जीवंत है,

AUTHORITY LETTER PHOTO भ्रष्टाचार का पर्यायवाची बना उत्तर प्रदेश मेडिकल सप्लाई कारपोरेशन

उज्जवल कुमार के साथ सिद्दार्थ बहादुर सिंह और इन दोनों के बॉस त्रिपुरारी कुमार भी बर्खास्त हुए थे भ्र्ष्टाचार में, फिर भी देश के सबसे बड़े सूबे की जनता की स्वास्थ्य रक्षा के लिए जीवन रक्षक उपकरण की खरीद का काम महाभरष्ट थर्ड पार्टी आउटसोर्स प्राइवेट कर्मचारी उज्जवल कुमार को सौंप दिया है जो केवल कुख्यात शातिर दलालों से मिलकर घटिया चीनी उपकरण बाज़ार दर से कई गुना दरों पर खरीदने में लगा हुआ है और दोनों हाथों से लूट रहा है, अनुबंध  समाप्त होने के बाद भी इसको लगातार कई वर्षों से एक-एक वर्ष का सेवा विस्तार दिया जाता रहा है, अभी नवंबर माह में इसका सेवा विस्तार समाप्त हो रहा है परन्तु कुख्यात शातिर दलालों  द्वारा इसके अगले वर्ष के सेवा विस्तार की तैयारियां शुरू कर दी गयी है  

IAS Smita Sabharwal: बेहद खूबसूरत है ये महिला IAS अफसर, 23 साल की उम्र में क्रैक किया UPSC एग्जाम  Read More IAS Smita Sabharwal: बेहद खूबसूरत है ये महिला IAS अफसर, 23 साल की उम्र में क्रैक किया UPSC एग्जाम

 

ई-रिक्शा को ओवरलोड गन्ना लदे एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी, जिसमें ई-रिक्शा सवार दंपती की मौके पर ही मौत  Read More ई-रिक्शा को ओवरलोड गन्ना लदे एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी, जिसमें ई-रिक्शा सवार दंपती की मौके पर ही मौत 

UPMSCL-वेंटीलेटर खरीद में लूट का खेल

सहकारिता भवन, लखनऊ आयोजक: कन सेवा समिति Read More सहकारिता भवन, लखनऊ आयोजक: कन सेवा समिति

ताज़ा प्रकरण में लूट के निशाने पर वेंटीलेटर का टेंडर है, जेम पोर्टल के टेंडर सख्या  GEM/2025/B/5823357 EQUIPMENT ICU VENTILATOR QTY 221 के द्वारा प्रदेश के अस्पतालों के लिए वेंटीलेटर की खरीद की जानी है, उक्त टेंडर में 11 कंपनियों ने प्रतिभाग किया है जिसमे से एक कंपनी कुख्यात शातिर जीजा साले की HEIDELCO MEDICORE PVT LTD है, वैसे तो अधिकांश टेंडरों में HEIDELCO MEDICORE PVT LTD कंपनी अपने आप को उपकरण निर्माता बताती रही या फिर अपने आपको POCT SERVICES का अधिकृत वितरक, परन्तु इस टेंडर में कुछ नया ही खेल खेला जा रहा है, HEIDELCO MEDICORE PVT LTD ने अपने आपको SYSMED MEDICAL TECHNOLOGIES PVT LTD, CHANDIGARH  का अधिकृत वितरक दिखाया है और वेंटीलेटर का मॉडल TOPNOTCH TV 15 है, PHOTO 2

 ujjawal complain भ्रष्टाचार का पर्यायवाची बना उत्तर प्रदेश मेडिकल सप्लाई कारपोरेशन

भारतीय कंपनी की आड़ और चीनी वेंटीलेटर

घटिया चीनी उपकरण को उत्तर प्रदेश के अस्पतालों में खपाने की कवायद कुछ इस प्रकार से की जा रही है, जेम पोर्टल के टेंडर सख्या  GEM/2025/B/5823357 EQUIPMENT ICU VENTILATOR QTY 221  में कंपनी SYSMED MEDICAL TECHNOLOGIES PVT LTD, CHANDIGARH द्वारा खुद को वेंटीलेटर का निर्माता बताया है, परन्तु असली निर्माता कंपनी SHENZHEN MINDRAY BIO MEDICAL ELECTRONICS COMPANY LIMITED  है, और SYSMED MEDICAL TECHNOLOGIES PVT LTD, CHANDIGARH घटिया चीनी वेंटीलेटर को फ़र्ज़ी लेबल लगाकर भारतीय उपकरण दिखाकर कुख्यात शातिर दलालों द्वारा,  HEIDELCO MEDICORE PVT LTD,LUCKNOW  कंपनी के माध्यम से उत्तर प्रदेश की अस्पतालों में सप्लाई करके बड़ी लूट की तैयारी है और उत्तर प्रदेश की जनता को घटिया चीनी जीवन रक्षक उपकरण के द्वारा मौत के मुहं में धकेलने की तैयारी है, लेकिन इनको नहीं पता है की वेंटीलेटर की खरीद पर उच्च न्यायालय की पैनी नज़र है,

ABHAY AGARWAL, SAURABH GARG भ्रष्टाचार का पर्यायवाची बना उत्तर प्रदेश मेडिकल सप्लाई कारपोरेशन

चीन प्रेम और साइंस हाउस मेडिकल्स भोपाल का हश्र

अभी हाल में ही अपने चीन प्रेम के कारन और चीनी घटिया जीवन रक्षक उत्पाद को मध्य प्रदेश के अस्पतालों में सप्लाई करने के कारन कुख्यात शातिर दलाल जीजा साले की जोड़ी के सहयोगी SCIENCE HOUSE MEDICALS PVT LTD BHOPAL के निदेशक जीतेन्द्र तिवारी, सुनैना तिवारी, राजेश गुप्ता और शैलेन्द्र तिवारी अपने कर्मचारियों के साथ जेल में है और अब   लगता है की फर्जीवाड़ा करने के कारन और कुख्यात शातिर दलाल जीजा साले की जोड़ी से संबंधों के कारन SYSMED MEDICAL TECHNOLOGIES PVT LTD, CHANDIGARH कंपनी के निदेशक हेमंत सिंगला, वीणा जॉली, अंकुर मंगला, नवदीप सिंगला भी अपने कर्मचारियों के साथ जेल जाने की तैयारी कर रहे हैं आश्चर्यजनक यह हैं की मात्र पौने तीन वर्ष पुरानी कंपनी वेंटीलेटर और एनेस्थीसिया जैसे बड़ी मशीनों की निर्माता बन गयी हैं I कुख्यात शातिर दलाल जीजा साले की जोड़ी को फायदा पहुंचने के लिए उज्जवल कुमार द्वारा वेंटीलेटर के स्पेसिफिकेशन्स में भी बड़ा बदलाव किया गया हैं

 

वो यह भूल गए हैं की उत्तर प्रदेश में योगी सरकार हैं जहा भर्ष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस निति हैं और हर प्रकार के माफिया को मिटटी में मिला दिया जाता हैं, वैसे तो इस पूरी लूट को रोकने की पूरी जिम्मेदारी सूबे की उप मुख्यमंत्री और विभागीय मंत्री ब्रजेश पाठक की हैं क्युकी उनकी ही नाक के नीचे उनके ही विभाग में एक प्राइवेट कंपनी का ओउटसोर्स कर्मचारी उज्जवल कुमार पूरे उत्तर प्रदेश की जनता को मौत के मुंह में धकेल कर कुख्यात शातिर दलालों से मिलकर अपनी जेब भर रहा हैं और प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था को ध्वस्त कर रहा हैं

स्वतंत्र प्रभात की खोजी टीम के द्वारा अगले अंक में नए घोटाले का खुलासा .......

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel