सिविल सर्विसेज ऑफिसर्स को दी गई अम्बेडकर नगर जनपद की भौगोलिक, प्रशासनिक एवं विकास योजनाओं की विस्तृत जानकारी

सिविल सर्विसेज ऑफिसर्स को दी गई अम्बेडकर नगर जनपद की भौगोलिक, प्रशासनिक एवं विकास योजनाओं की विस्तृत जानकारी

अम्बेडकर नगर।

लाल बहादुर शास्त्री नेशनल एकेडमी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन, मसूरी के फाउंडेशन कोर्स के अंतर्गत जनपद में आए हुए 12 प्रशिक्षणरत सिविल सर्विसेज के अधिकारीगण को आज कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित एक विशेष सत्र में जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक अभिजित आर. शंकर द्वारा  जनपद की भौगोलिक स्थिति, शासन की प्रमुख योजनाओं, विकास की प्रगति, पुलिस एवं प्रशासनिक कार्य प्रणाली आदि की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।

IMG-20251110-WA0237
     इस अवसर पर संबंधित विभागों के अधिकारियों द्वारा अपने-अपने विभाग की योजनाओं एवं उनकी प्रगति पर संक्षिप्त प्रस्तुतीकरण भी दिया गया। परियोजना अधिकारी, डीआरडीए द्वारा जनपद का सामान्य परिचय एवं विभिन्न सरकारी योजनाओं का सारगर्भित विवरण प्रस्तुत किया गया।

IMG-20251110-WA0251
      जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला ने बताया कि लाल बहादुर शास्त्री नेशनल एकेडमी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन, मसूरी में संचालित फाउंडेशन कोर्स के तहत आईएएस, आईपीएस, इंडियन फॉरेस्ट सर्विस, डिफेंस अकाउंट सर्विस एवं अन्य केंद्रीय सेवाओं के अधिकारी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। इसी क्रम में यह अधिकारी ‘विलेज विजिट प्रोग्राम’ के तहत अंबेडकरनगर पहुंचे हैं।

6 दिसंबर को लेकर कानपुर पुलिस एलर्ट  Read More 6 दिसंबर को लेकर कानपुर पुलिस एलर्ट 

IMG-20251110-WA0262
     उन्होंने बताया कि अधिकारीगण आगामी एक सप्ताह तक टांडा एवं अकबरपुर ब्लॉकों के विभिन्न ग्रामों में रहकर वहां पर हो रहे विकास कार्यों, स्वास्थ्य सेवाओं, शिक्षा, आजीविका एवं अन्य सरकारी योजनाओं की जमीनी स्थिति का अध्ययन करेंगे। इसके अतिरिक्त वे अर्बन लोकल बॉडीज एवं पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली की भी जानकारी प्राप्त करेंगे। उन्होंने बताया कि अधिकारियों की यह विजिट लगभग एक सप्ताह की होगी। इस अवसर पर प्रशिक्षु सिविल ऑफिसर्स का जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद के एक जनपद एक उत्पाद के उत्पाद का पटका/अंगवस्त्र एवं पुष्प प्रदान कर स्वागत किया गया।

क्विज प्रतियोगिता में ई टीम के बच्चों ने किया टॉप Read More क्विज प्रतियोगिता में ई टीम के बच्चों ने किया टॉप

IMG-20251110-WA0266
      इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर संजय कुमार शैवाल, अपर जिलाधिकारी न्यायिक रंजीत सिंह, परियोजना अधिकारी डीआरडीए अनिल कुमार सिंह सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

ग्राम पंचायत सचिव व ग्राम विकास अधिकारी ने ऑनलाइन हाजिरी को लेकर किया जोरदार धरना प्रदर्शन Read More ग्राम पंचायत सचिव व ग्राम विकास अधिकारी ने ऑनलाइन हाजिरी को लेकर किया जोरदार धरना प्रदर्शन

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel