सिद्धार्थनगर : प्रेमिका से मिलने गया था प्रेमी को परिजनों ने पकड़ कर पीटा और फिर पेट्रोल डालकर  जिंदा जलाया, इलाज के दौरान मौत

 पुलिस ने एक आरोपी किया गिरफ्तार 

सिद्धार्थनगर : प्रेमिका से मिलने गया था प्रेमी को परिजनों ने पकड़ कर पीटा और फिर पेट्रोल डालकर  जिंदा जलाया, इलाज के दौरान मौत

स्वतंत्र प्रभात संवाददाता 
 
सिद्धार्थनगर। जिले के खेसरहा थाना क्षेत्र के ग्राम बरनवार में एक शादीशुदा प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी को परिवार वालों को पकड़कर पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया। जिसका इलाज के दौरान बीआरडी   मेडिकल कॉलेज गोरखपुर  मौत हो गई। बताया जाता है कि मृतक बुधवार की रात को चोरी छिपे  प्रेमिका से मिलने  पहुंचा था, तभी स्वजनों ने वारदात को अंजाम दिया । मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
 
 बरनवार गांव निवासी  कृष्ण गोपाल पाण्डेय का पुत्र कृष्णदेव पाण्डेय (27)  बुधवार की रात करीब  9 बजे अपनी प्रेमिका सुधा यादव से मिलने उसके घर गया था । इसी दौरान प्रेमिका के परिजनों ने उसे देख लिया पहले पकड़ कर पीटा और पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया  जिससे  कृष्ण देव की हालत गंभीर हो गई।
 
कृष्णदेव पांडे और सुधा यादव दोनों शादीशुदा थे और उनके दो-दो बच्चे भी हैं। जानकारी के अनुसार, दोनों पहले घर से फरार हो गए थे और दीपावली के समय वापस लौटे थे। सुधा यादव की शादी 8 वर्ष पूर्व जोगिया उदयपुर कोतवाली क्षेत्र के हाटा खास गांव में हुई थी।
 
पेट्रोल डालकर जलाए जाने के बाद कृष्णदेव पांडे बुरी तरह झुलस गए थे। परिजन उन्हें इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज गोरखपुर ले गए, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मृतक की पत्नी ने थाने में तहरीर दी है, इस मामले में थानाध्यक्ष अनूप कुमार मिश्रा ने बताया कि तहरीर के आधार पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
 
 
 
 
 
 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel