साइबर जागरूकता अभियान चलाकर एन0सी0सी0 कैम्प नवाबगंज में छात्र-छात्राओं को किया गया जागरुक
On
ब्यूरो प्रयागराज। मुख्यालय पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 साइबर क्राइम द्वारा निर्गत निर्देश के तहत चलाए जा रहे I4C द्वारा ब्यापक स्तर पर National Cyber Security Awareness Month(NCSAM) साइबर जागरूकता अभियान के क्रम में साइबर क्राइम थाना कमिश्नरेट प्रयागराज पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक-06.11.2025 को एन0सी0सी0 कैम्प रामयश कॉलेज नवाबगंज प्रयागराज में साइबर बुलिंग व साइबर ग्रूमिंग विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला में एन0सी0सी0 कैम्प रामयश कॉलेज नवाबगंज प्रयागराज में 17 UP BN PRAYAGRAJ CATC-77 के कैम्प कमान्डेण्ट लेफ्टिनेन्ट कर्नल अरविन्द सिंह, सब-मेजर देवेन्द्र कुमार यादव, हवलदार हरिश सिंह तोमर व विजय सिंह की मौजूदगी में एन0सी0सी0 के छात्र/छात्राओं को उ0नि0 चन्द्रशेखर यादव द्वारा साइबर बुलिंग व साइबर ग्रूमिंग के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गयी।
साइबर अपराधी कैसे बच्चो को इसका शिकार बनाते है जिसमें इन्टरनेट या मोबाईल टेक्नॉलाजी का प्रयोग करके असभ्य, घटिया या तकलीफ देह संदेश भेजकर विडियो/इमेज मार्फ कर डराना, धमकाना, ब्लैक-मेल किया जाना आदि विषयों पर विस्तृत चर्चा किया गया व बताया गया कि सोशल मीडिया पर अनजान व्यक्तियों की फ्रेन्ड रिक्वेस्ट स्वीकार न करें।
का0 शुधांसु शेखर राय द्वारा बताया गया कि सोशल मीडिया अथवा अन्य ऑनलाइन प्लेटफार्म पर अपनी व्यक्तिगत जानकारी जैसे जन्म-तिथि, पता, फोन नम्बर आदि साझा न करें तथा सोशल मीडिया एकाउन्ट में प्राइवेसी सेटिंग में प्रोफाइल लॉक, टू-फेक्टर अथेंटिकेशन/वेरिफिकेशन जरूर लगायें । सोशल मीडिया या अन्य साइबर फ्रॉड व ऑनलाइन गेम पर साइबर अपराध होने पर नेशनल साइबर क्राइम हेल्प लाइन नंबर 1930 पर तत्काल कॉल करने हेतु बताया गया व NCRP वेबसाइट www.cybercrime.gov.in पर कैसे कम्प्लेन दर्ज करें व वेबसाइट स्क्रीन पर ओपन कर के कैसे शिकायत दर्ज करते हैं के बारे में डेमो भी दिया गया ।
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
06 Dec 2025
06 Dec 2025
06 Dec 2025
Post Comment
आपका शहर
06 Dec 2025 22:38:51
Business Idea: अगर आपका बजट कम है लेकिन आप अपना बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, तो आपके लिए अचार का...
अंतर्राष्ट्रीय
28 Nov 2025 18:35:50
International Desk तिब्बती बौद्ध समुदाय की स्वतंत्रता और दलाई लामा के उत्तराधिकार पर चीन के कथित हस्तक्षेप के बढ़ते विवाद...

Comment List