गरीबो के मसीहा बन कर उभर रहे, डाक्टर कौशल किशोर वर्मा

आये दिन किसी न किसी रूप मे गरीबो की मदद करते रहते है डाक्टर कौशल किशोर वर्मा

गरीबो के मसीहा बन कर उभर रहे, डाक्टर कौशल किशोर वर्मा

गोला गोकर्णनाथ खीरी। डाक्टर कौशल किशोर वर्मा मूल रूप से जनपद सीतापुर के रहने बाले है। लेकिन विगत कई बर्षो से गोला गोकर्णनाथ के न्यू बाईपास पर अपना सन साइन अस्पताल खोल कर गरीबो की मदद कर रहे है।उनको गरीबो की मदद का ऐस जुनून सबार रहता है कि वह पूरे जनपद मे कही भी गरीव लडकी की सादी की जानकारी होने पर भी सारा दहेज का सारा सामान निःशुल्क उपलब्ध करा देते है।इतना ही नही गोला क्षेत्र मे कही किसी गरीव ब्यक्ति व उसके परिवार पर कोई दैविक आपदा य घटना होने पर भी वह मौके पर पहुच कर उसको ढांढस बंधा कर उसकी हर संभव मदद करते रहते है। वही विगत वर्ष भीषण ठंठ पडने पर गरीबो को गर्म कपड़े व रजाई की ब्यबस्था भी कराई और भूखे गरीबो को भोजन आदि की ब्यबस्था आदि भी कराते रहते। लेकिन गोला मे कुछ तबके के लोगो को उनकी लोकप्रियता हजम नही हो रही है और लोग उनको बदनाम करने पर लगे हुए है।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel