UP News: गोंडा से लखनऊ सफर होगा आसान, 896 करोड़ की लागत से बनेगा फोरलेन बाईपास और नया पुल
896.50 करोड़ की परियोजना को मिली मंजूरी
राष्ट्रीय राजमार्ग के लखनऊ खंड द्वारा तैयार इस परियोजना को राज्य सरकार की मंजूरी मिल चुकी है। 896.50 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला यह 14.1 किलोमीटर लंबा बाईपास गोनवा गांव से शुरू होकर धौरहरा होते हुए मसौलिया तक जाएगा। इसी के अंतर्गत नए सरयू पुल का निर्माण भी प्रस्तावित है, जो पुराने और जर्जर हो चुके पुल का स्थान लेगा।
16 गांवों से किया जाएगा भूमि अधिग्रहण
बाईपास मार्ग के निर्माण के लिए 16 गांवों की भूमि अधिग्रहीत की जा रही है। इसमें गोनवा, कोचा, कादीपुर, कुम्हारगढ़ी, करुआ, सकरौरा, बिरवा, बसेहिया, मुंडरेवा, हरिगवा, कूरी, पारा, चंगेरिया, भुंभआ, अहिरौरा और मसौलिया शामिल हैं। वर्तमान में गाटा संख्या चिह्नांकन और किसानों से संवाद की प्रक्रिया चल रही है। भूमि अधिग्रहण के बाद जल्द ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
लाखों यात्रियों को मिलेगा सीधा लाभ
देवीपाटन मंडल मुख्यालय गोंडा से प्रतिदिन लगभग एक लाख लोग लखनऊ और कानपुर की दिशा में यात्रा करते हैं। इस मार्ग पर कर्नलगंज बस अड्डा, हुजूरपुर तिराहा, परसपुर रोड और सरयू कटरा घाट पर नियमित रूप से भारी ट्रैफिक जाम की समस्या रहती है। नया बाईपास इस समस्या का स्थायी समाधान प्रदान करेगा।
नए पुल से मिलेगा वैकल्पिक मार्ग
इस परियोजना में प्रस्तावित नया सरयू पुल पुराने पुल की तुलना में अधिक आधुनिक और ट्रैफिक के अनुकूल होगा। इसके बनने से वाहन चालकों को शहर के भीड़भाड़ वाले इलाकों से होकर गुजरने की आवश्यकता नहीं रहेगी। यात्री सीधे बाराबंकी, लखनऊ और अन्य शहरों तक बिना रुकावट पहुंच सकेंगे।




Comment List