पीएम मोदी ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से तियानजिन में की मुलाकात, आपसी सहयोग पर जताया भरोसा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रविवार को तियानजिन में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने दोनों देशों के बीच रिश्तों को और मजबूत करने पर जोर दिया। पीएम मोदी ने कहा कि पिछले साल कजान में हुई सार्थक बातचीत ने भारत-चीन संबंधों को सकारात्मक दिशा दी है। उन्होंने बताया कि सीमा पर डिसएंगेजमेंट (सैन्य पीछे हटने) के बाद शांति और स्थिरता का माहौल बना है। भारत और चीन के स्पेशल रिप्रेजेंटेटिव्स ने सीमा प्रबंधन पर समझौता कर लिया है।
इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी शनिवार शाम तियानजिन पहुंचे, जो उनका सात वर्षों में पहला चीन दौरा है। गौरतलब है कि हाल ही में, दोनों देशों ने लिपुलेख, नाथुला और शिपकी ला जैसे मार्गों के माध्यम से व्यापार फिर से शुरू किया है। चीन के विदेश मंत्री वांग यी की अगस्त में हुई यात्रा के दौरान दोनों पक्षों ने सीधी उड़ान कनेक्टिविटी को फिर से शुरू करने और वीजा प्रक्रिया को सरल बनाने पर सहमति जताई है।-(PIB)

Comment List