शिवद्वार में सावन के तीसरे सोमवार को लाखों भक्तों ने किया जलाभिषेक

एडिशनल एसपी त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी व क्षेत्राधिकारी राहुल पाण्डेय ने चौकी सहित मन्दिर परिसर का भ्रमण कर दिये आवश्यक दिशा निर्देश

शिवद्वार में सावन के तीसरे सोमवार को लाखों भक्तों ने किया जलाभिषेक

शिवद्वार मन्दिर में सोमवार को लाखों कावरियों एवं भक्तों ने किया जलाभिषेक

अमित मिश्रा ( संवाददाता) 

घोरावल /सोनभद्र -

जनपद सोनभद्र में विराजमान उमा महेश्वर प्रतिमा शिवद्वार मन्दिर पर श्रावण मास के तीसरे सोमवार को लाखों कावरियों एवं भक्तो द्वारा जलाभिषेक व दर्शन पूजन किया गया मेला व्यवस्था में जिलाप्रशासन से पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पीडब्ल्यूडी, एलआईयू,विकास खंड,ग्राम पंचायत, पीएसी, विद्युत विभाग,जिला पंचायत राज विभाग आदि संबंधित विभागों के साथ शिव पार्वती प्राचीन काशी सेवा समिति (शिवद्वार धाम )तैयारियों एवं सहयोग से सावन के तीसरे सोमवार का मेला शकुशल संपन्न हुआ लगभग लाखों भक्तों द्वारा भगवान उमा महेश्वर का दर्शन पूजन कर जलाभिषेक भी किया गया।

IMG_20250729_092007

सिद्धार्थनगर में 3 साल की अबोध बालिका की मौत Read More सिद्धार्थनगर में 3 साल की अबोध बालिका की मौत

दर्शनोपरांत भक्तों ने बोल बम और हर हर महादेव का जयकारे लगाए जिससे पूरा जनपद भक्तिमय हो गया कावर यात्रा में मुख्य रूप से झारखंड, बिहार,मध्य प्रदेश, छतीसगढ़ एवं आदि प्रांतों के भक्तों ने भाग लिया रविवार को शाम 8 बजे मंगला आरती के बाद सोमवार को लगभग 2 बजे मंदिर का कपाट खोलकर जलाभिषेक प्रारंभ करा दिया गया भक्तों कि लंबी कतार शिवद्वार इंडियन बैंक लगी हुई थी जो शाम आरती तक दर्शन पूजन का क्रम चलता रहा।

शार्ट सर्किट से लकड़ी लदी डीसीएम बनी आग का गोला Read More शार्ट सर्किट से लकड़ी लदी डीसीएम बनी आग का गोला

IMG_20250729_091920

सौतेली मां ने गला दबा कर की थी तीन साल  की मासूम बच्ची की हत्या,  गिरफ्तार Read More सौतेली मां ने गला दबा कर की थी तीन साल  की मासूम बच्ची की हत्या,  गिरफ्तार

मेले का देखरेख जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के तत्वधान में एडिशनल एसपी त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी क्षेत्राधिकारी घोरावल राहुल पाण्डेय द्वारा थाना चौकी एवं मेला व्यवस्था में लगे पुलिस फोर्स के सहयोग से मन्दिर पर बने कंट्रोल रूम से उचित दिशानिर्देश देते हुए मेले का भ्रमण किया गया सीसीटीवी कैमरे पर सतर्क दृष्टि रहा जिला प्रशासन सोनभद्र के सहयोग से सावन मेला चल रहे तीसरे सोमवार को सकुशल संपन्न कराया गया।

IMG_20250729_091857

जिस दौरान श्रीकांत दुबे,सियाराम यादव,कुंजबिहारी,अमित मिश्रा,विनीत ,सूर्यकांत,रवि ,बच्चा,प्रवीण,कृष्णकांत दुबे,संजय मोदनवाल,राजू सिंह,धीरज एवं शिव पार्वती प्राचीन काशी सेवा समिति के पदाधिकारियों/सदस्यों समेत प्रशासन के सभी विभागों के संबंधित अधिकारियों द्वारा सेवा अर्पित किया गया। 

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel