आजीविका मिशन योजनांतर्गत रिक्त पदों पर मांगे गए आवेदन
अम्बेडकरनगर।
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अन्तर्गत विभिन्न कैडरों के प्रशिक्षण एवं क्षमतावर्धन गतिविधियों के क्रियान्वयन हेतु डिस्ट्रिक्ट रिसोर्स पर्सन एवं ब्लाक रिसोर्स पर्सन को सूचीबद्ध किया जाना है। डिस्ट्रिक्ट रिसोर्स पर्सन के 11 पद के सापेक्ष 62 आवेदन एवं ब्लाक रिसोर्स पर्सन के लिए प्रत्येक विकास खण्ड में 14 पद के सापेक्ष औसतन 30-35 आवेदन प्राप्त हैं।
डिस्ट्रिक्ट रिसोर्स पर्सन के पद हेतु स्नातक एवं कम से कम 03 वर्ष का कार्य अनुभव की योग्यता है। यह कैडर को आवश्यकतानुसार प्रशिक्षण प्रदान करने का कार्य करेगे जिन्हें प्रतिदिवस के अनुसार 2500 रूपये पारिश्रमिक देय है। ब्लाक रिसोर्स पर्सन के पद हेतु इण्टरमीडिएट एवं समूह में कम से कम 02 वर्ष का कार्य अनुभव आवश्यक योग्यता है, यह भी प्रशिक्षण प्रदान करने का कार्य करेंगे।
इच्छुक अभ्यर्थी 10.07.2025 तक डिस्ट्रिक्ट रिसोर्स पर्सन हेतु जिला मिशन प्रबन्धन इकाई की ई-मेल आईडी dcnrlm.abn@gmail.com एवं ब्लाक रिसोर्स पर्सन हेतु खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय एवं ब्लाक मिशन प्रबन्धन इकाई में आवेदन जमा कर सकते हैं।
प्राप्त आवेदन की स्कूटनी के पश्चात् लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार के उपरान्त चयन किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए जिला मिशन प्रबन्धन इकाई कक्ष संख्या-40 विकास भवन एवं ब्लाक मिशन प्रबन्धन इकाई कार्यालय खण्ड विकास अधिकारी में सम्पर्क किया जा सकता है।

Comment List