प्रयागराज: तस्करों के कब्जे से 18 गोवंश और 50 किलो प्रतिबंधित मांस बरामद,
स्वतंत्र प्रभात प्रयागराज ।
मांस काटने वाला गट्टा औजार और भारी मात्रा में अवशेष भी बरामद किए गए। बकरीद के पर्व से एक दिन पूर्व हुई इस कार्रवाई को लेकर वहां कोई बवाल न हो इसके लिए भारी मात्रा में पुलिस बल की तैनाती की गई थी।
गोरक्षा के प्रांत मंत्री धर्मेंद्र स्वामी, बजरंग दल के रितिक यादव और कृष्ण श्रीवास्तव बृहस्पतिवार की रात से ही मुहल्ले का चक्कर लगा रहे थे। करीब 2:00 बजे रात गोवंश का अवशेष फेंकने के लिए कुछ लोग कांशीराम कालोनी के समीप पहुंचे थे। उनका पीछा करते हुए वे मौके पर पहुंच गए। वहां से एसओजी की टीम और स्थानीय पुलिस भी पहुंच कर पूरे मुहल्ले की घेराबंदी कर ली।
इसके बाद मोहम्मद सिराज के मकान का दरवाजा खटखटाया गया। बाहर पुलिस को देख मोहम्मद सिराज और कामिल वहां से भाग निकले, लेकिन तब तक पुलिस वहां मौजूद चार लोगों को हिरासत में ले लिया। मौके से पकड़े गए करीब डेढ़ दर्जन गोवंश को नगर निगम की टीम को सौंप दिया गया। कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में लोग वहां एकत्र हो गए थे, लेकिन पुलिस द्वारा सभी को वहां से हटा दिया गया। इंस्पेक्टर नैनी बृज किशोर गौतम का कहना है कि पकड़े गए लोगों से पूछताछ की जा रही है। बरामद मांस को जांच के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि यह किस जानवर का है।

Comment List