Kushinagar : बेबसी के शिकार अनाथ तीन बच्चों के नाथ बने पप्पू पांडेय
पप्पू पांडेय सेवा भाव का दिखाते रहते हैं मानवीय आईना, ऐसे महामानव के प्रयासों से सिख लेनी चाहिए जनप्रतिनिधियों को
On
टीबी ग्रसित पिता के मृत्यु के कुछ माह बाद माता का भी बच्चों से उठ गया साया
कुशीनगर । पडरौना विकाश खंड के जंगल बकुलहा ब्राह्म स्थान टोला पर सावर मद्धेशिया पुत्र बनारसी मद्धेशिया का घर हैं, जिनके 6 बच्चे हैं, जिसमें बड़ा बेटा सचिन उम्र 12 वर्ष दूसरी पुत्री काजल जिसकी उम्र 8 वर्ष तीसरी पुत्री रोशनी उम्र 6 वर्ष चौथा पुत्र टी एन उम्र 5 वर्ष पांचवीं पुत्री सुशीला उम्र 4 वर्ष छठी पुत्र लक्ष्मी उम्र जिसकी मात्र 8 महीने हैं।
छः पुत्र पुत्रियों के पिता स्वर्गीय सावर जो टी बी रोग से पीड़ित था जिसके पास आर्थिक संकट उत्पन्न था जो गरीबी तथा लाचारी से जूझ रहा था, जिसकी विगत 5 महीने पहले परलोक सिधार गए, और सावर की पत्नी पूनम गर्भवती रही, प्रशव होने के 10 दिन बाद ही पूनम की भी चल बसी और सारे बच्चे अनाथ हो गए है।
भारतीय जनता के पार्टी वरिष्ठ नेता पप्पू पाण्डेय को जब पता लगा वह पहुंच कर वस्तु स्थिति से अवगत होते हुए पता चला कि सावर का पुत्र सचिन 12वर्ष जो भूख लाचारी दूर करने के लिए परदेश कमाने चला गया, इधर काजल 8 वर्ष को कोई लालन पालन करने के लिए अपने घर ले के चला गया, सबसे छोटी पुत्री लक्ष्मी जिसकी उम्र 8 महीने है उसको भी कोई लालन पालन करने के लिए घर लेके चला गया। ऐसे हालातों में रोशनी, टी एन और सुशीला के घर में रखा हुआ सामान चोर चुरा ले गए।
मानवता को झकझोर देने वाली बेहद पीड़ादाई मानवीय वेदना को साझा करते हुए जमीनी स्तर पर भाजपा नेता तीन बेबसी के शिकार बच्चों को गोंद लिया है, उन्होंने कहा है कि आज के बाद शिक्षा, स्वास्थ,भोजन तथा रहने का प्रबंध मैं और मेरी पूरी टीम के तरफ से अनाथ बच्चों का लालन पालन करने का जिम्मा उठाया। आगे कहा कि दुनिया के सभी धर्मों से बढ़ के धर्म अनाथों की सेवा करना हैं
उन्होंने आगे कहा कि हम सभी समाज के अग्रणी लोगों को ऐसे अनाथों पर दया करने के लिए आगे कदम बढ़ाते हुए बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए। इस अवसर पर प्रमुख रूप से हिमांशु गुप्ता, गोविंद कुशवाहा, रूना मद्धेशिया आदि लोग उपस्थित रहे।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
15 Jun 2025 13:55:55
शहडोल, मध्य प्रदेश : 'स्वतंत्र प्रभात' न्यूज चैनल ने शहडोल जिले के बुढ़ार थाना क्षेत्र के भठौरा में "महाकाल कांटा...
अंतर्राष्ट्रीय
08 Jun 2025 22:24:47
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो। प्रयागराज। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि भारतीय दंड संहिता की धारा 387 एक दंडात्मक प्रावधान है, इसलिए...
Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List