गौसेवकों ने निराश्रित गोवंशों के लिए जगह जगह धरवाई पानी के पात्र 

गौसेवकों ने निराश्रित गोवंशों के लिए जगह जगह धरवाई पानी के पात्र 

विवेक शर्मा ब्यूरो टूण्डला

टूण्डला-


रविवार को अंतर्राष्ट्रीय गौ माता सेवा महासंघ द्वारा नगर के कई स्थानों पर निराश्रित गौवंशो हेतु नगर में लगभग दो दर्जन स्थानों पर पानी के पात्र रखबाए गए और उनमें जल भी भरवारा गया।इसी क्रम में यज्ञशाला मंदिर पर भी पानी का पात्र रखवाया गया।

भटकी हुई मानसिक रूप से अस्वस्थ महिला को पुलिस ने  घर पहुँचाया  Read More भटकी हुई मानसिक रूप से अस्वस्थ महिला को पुलिस ने  घर पहुँचाया 

इस दौरान अंतरराष्ट्रीय गौ माता सेवा महासंघ के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन लोकेंद्र सिंह पौनिया ने बताया की गौ माता राष्ट्र माता है नगर में दूध निकाल कर निराश्रित ना छोडे  पशुपालक बहुत ही निंदा का कार्य कर रहे हैं ऐसे पशुपालकों के विरुद्ध अंतर्राष्ट्रीय गौ माता सेवा महासंघ अति शीघ्र थाने में प्रार्थना पत्र देकर मुकदमा दर्ज कराएगी।  

ओवरलोड वाहनों पर पुलिस की सख्ती, चारों सर्किलों में चला विशेष चेकिंग अभियान Read More ओवरलोड वाहनों पर पुलिस की सख्ती, चारों सर्किलों में चला विशेष चेकिंग अभियान

उन्होंने सभी लोगों से आग्रह किया कि गौ माता के हित में कार्य करें।प्रदेश महामंत्री संगठन रामतीर्थ सिंह चक ने कहा कि सभी सनातन धर्म के लोगों को गौ हित में कार्य करें गौ माता में तैतीस कोटि देवी देवताओं का वास होता है सनातन धर्म में गौ माता का बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान है घर में बनने वाले भोजन की पहली रोटी गौ माता के लिए अवश्य निकाले तथा अपने-अपने मोहल्ले में पानी के पात्र अवश्य रखें जिससे निराश्रित गौ माता एवं अन्य पशु भी जल पी सके इस भयंकर गर्मी में मानव ही  
क्या सभी जानवर भी व्याकुल है इस दौरान अंकित श्रोतीय,संकी राणा,सूरज सिसोदिया,अमित सिसोदिया शिवम सिसोदिया, राजीव मल्होत्रा,जितेंद्र पंजवानी, मुकेश उपाध्याय,उदय प्रताप सिंह,आनन्द यादव,मुकेश उपाध्याय आदि लोग मौजूद रहे।

गुणवत्ता समन्वयक ने बच्चों के बीच मनाया अपना जन्मदिन Read More गुणवत्ता समन्वयक ने बच्चों के बीच मनाया अपना जन्मदिन

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel