गौसेवकों ने निराश्रित गोवंशों के लिए जगह जगह धरवाई पानी के पात्र
विवेक शर्मा ब्यूरो टूण्डला
रविवार को अंतर्राष्ट्रीय गौ माता सेवा महासंघ द्वारा नगर के कई स्थानों पर निराश्रित गौवंशो हेतु नगर में लगभग दो दर्जन स्थानों पर पानी के पात्र रखबाए गए और उनमें जल भी भरवारा गया।इसी क्रम में यज्ञशाला मंदिर पर भी पानी का पात्र रखवाया गया।
इस दौरान अंतरराष्ट्रीय गौ माता सेवा महासंघ के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन लोकेंद्र सिंह पौनिया ने बताया की गौ माता राष्ट्र माता है नगर में दूध निकाल कर निराश्रित ना छोडे पशुपालक बहुत ही निंदा का कार्य कर रहे हैं ऐसे पशुपालकों के विरुद्ध अंतर्राष्ट्रीय गौ माता सेवा महासंघ अति शीघ्र थाने में प्रार्थना पत्र देकर मुकदमा दर्ज कराएगी।
उन्होंने सभी लोगों से आग्रह किया कि गौ माता के हित में कार्य करें।प्रदेश महामंत्री संगठन रामतीर्थ सिंह चक ने कहा कि सभी सनातन धर्म के लोगों को गौ हित में कार्य करें गौ माता में तैतीस कोटि देवी देवताओं का वास होता है सनातन धर्म में गौ माता का बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान है घर में बनने वाले भोजन की पहली रोटी गौ माता के लिए अवश्य निकाले तथा अपने-अपने मोहल्ले में पानी के पात्र अवश्य रखें जिससे निराश्रित गौ माता एवं अन्य पशु भी जल पी सके इस भयंकर गर्मी में मानव ही
क्या सभी जानवर भी व्याकुल है इस दौरान अंकित श्रोतीय,संकी राणा,सूरज सिसोदिया,अमित सिसोदिया शिवम सिसोदिया, राजीव मल्होत्रा,जितेंद्र पंजवानी, मुकेश उपाध्याय,उदय प्रताप सिंह,आनन्द यादव,मुकेश उपाध्याय आदि लोग मौजूद रहे।

Comment List