रेणुकूट में मानवता की मिसाल टीम निशा बबलू सिंह ने बेसहारा महिला के अंतिम संस्कार में दिखाई संवेदनशीलता

मानवता के पुजारी व बेसहारों के सहारा बने टीम निशा बबलू सिंह

रेणुकूट में मानवता की मिसाल टीम निशा बबलू सिंह ने बेसहारा महिला के अंतिम संस्कार में दिखाई संवेदनशीलता

रेनूकूट क्षेत्र की घटना

अजित सिंह ( ब्यूरो रिपोर्ट) 

रेणुकूट/ सोनभद्र- आज सुबह खाड़ पाथर के रास्ते पर जाते हुए, मुझे कुछ लोगों ने एक अत्यंत दु:खद समाचार से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि एक बेसहारा महिला का निधन हो गया है और इस दुख की घड़ी में उनका कोई भी सहारा मौजूद नहीं है।

इस हृदयविदारक सूचना मिलते ही टीम निशा बबलू सिंह के सदस्यों ने तुरंत सक्रियता दिखाई और घटनास्थल पर पहुंचे। वहां पहुंचकर टीम के सदस्यों ने जो मंजर देखा जिससे उनका हृदय करुणा से भर गया।मानवता की उत्कृष्ट मिसाल पेश करते हुए टीम के सदस्यों ने दिवंगत राजकुमार बैगा की पत्नी के अंतिम संस्कार की जिम्मेदारी उठाने का निर्णय लिया।

इस पुनीत कार्य में भैया नरेश अग्रवाल , संतोष साबू , डब्लू मिश्रा , इरसाद विक्की , मुन्ना और पीयूष जायसवाल ने अपना बहुमूल्य योगदान दिया। इन सभी के प्रयासों से न केवल अंतिम संस्कार की सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गईं, बल्कि शोकाकुल परिवार को कुछ आर्थिक सहायता भी प्रदान की गई, ताकि वे इस मुश्किल समय में कुछ संबल पा सकें।

 खेत में त्रासदी: रोटावेटर की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत, गांव में छाया मातम Read More  खेत में त्रासदी: रोटावेटर की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत, गांव में छाया मातम

यह परिवार रेणुकूट स्थित बाबू राम सिंह महाविद्यालय के सामने एक छोटी सी झोपड़ी में निवास करता है। दुर्भाग्य की बात यह है कि अब इस परिवार में केवल एक 20 दिन का नवजात शिशु और एक 3 साल की छोटी बच्ची ही शेष हैं, जिनके आगे-पीछे कोई भी देखभाल करने वाला नहीं है।

शार्ट सर्किट से लकड़ी लदी डीसीएम बनी आग का गोला Read More शार्ट सर्किट से लकड़ी लदी डीसीएम बनी आग का गोला

इसी क्रम में सभी संवेदनशील और उदार हृदय वाले बंधुओं से विनम्र अपील करता हूँ कि यदि आपके लिए संभव हो, तो कृपया इस संकटग्रस्त परिवार की सहायता के लिए आगे आएं। इस मुश्किल घड़ी में मानवता के नाते इस परिवार का साथ दें और उनकी मदद करें।यह एक ऐसा कार्य है जो न केवल किसी के दु:ख को कम करेगा, बल्कि समाज में करुणा और एकजुटता की भावना को भी मजबूत करेगा।

Sirsa Mandi Bhav: हरियाणा की सिरसा मंडी में फसलों के ताजा भाव हुए जारी, यहां देखें	 Read More Sirsa Mandi Bhav: हरियाणा की सिरसा मंडी में फसलों के ताजा भाव हुए जारी, यहां देखें

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel