यूपी बोर्ड 10वीं में यश प्रताप सिंह ने किया टॉप, जानें दूसरे और तीसरे नंबर पर कौन!
हाई स्कूल में 90.11 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए। वहीं, इंटरमीडिएट परीक्षा में 81.15 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए।
स्वतंत्र प्रभात ।
ब्यूरो प्रयागराज। उत्तर प्रदेश बोर्ड वर्ष 2025 की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम आज जारी किया गया। यूपी बोर्ड परीक्षा में हाई स्कूल में 90.11 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए। वहीं, इंटरमीडिएट परीक्षा में 81.15 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए। हाईस्कूल के टॉपर्स में जालौन के रहने वाले यश प्रताप सिंह ने 97.83 प्रतिशत से प्रदेश में टॉप किया है।
यश ने 587 अंक प्राप्त किए हैं।दूसरे स्थान पर इटावा की अंशी तिवारी 97.67 प्रतिशत और बाराबंकी के रहने वाले अभिषेक कुमार यादव 97.67 प्रतिशत रहे। अंशी और अभिषेक ने 586 अंक प्राप्त किए। वहीं, मुरादाबाद की ऋतु गर्ग, सीतापुर के अर्पित वर्मा और जालौन की सिमरन गुप्ता 97.50 फीसदी अंक के साथ तीसरे स्थान पर हैं। ऋतु, अर्पित, सिमरन ने 585 अंक प्राप्त किए हैं
हाईस्कूल में कुल उत्तीर्ण परीक्षार्थियों में 1149984 लड़के और 1144138 लड़कियां हैं। लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत 86.66 और लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 93.87 है। सम्पूर्ण परीक्षार्थियों में लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत लड़कों के उत्तीर्ण प्रतिशत से 7.21 अधिक है।
हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 24 फरवरी से 12 मार्च तक प्रदेश के 8140 केंद्रों में आयोजित की गई थीं। 19 मार्च से दो अप्रैल तक यानी 15 दिनों में यूपी बोर्ड ने तीन करोड़ कॉपियों का मूल्यांकन भी पूरा करा लिया गया था। हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए कुल 54,37,233 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इनमें से 51,34,725 परीक्षार्थी (94.44 फीसदी) उपस्थित और 3,02,508 (5.56 फीसदी) अनुपस्थित रहे।
वहीं, हाईस्कूल की परीक्षा के लिए पंजीकृत 27,32,216 अभ्यर्थियों में से 25,56,992 परीक्षार्थी (93.58 फीसदी) उपस्थित रहे और 1,75,224 परीक्षार्थियों (6.42 फीसदी) ने परीक्षा छोड़ दी थी। इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए पंजीकृत 27,05,017 परीक्षार्थियों में से 25,77,733 परीक्षार्थी (95.29 फीसदी) उपस्थित रहे और 1,27,284 परीक्षार्थी (4.71 फीसदी) अनुपस्थित रहे।
पांच वर्षों में सबसे बेहतर रही उपस्थिति
वर्ष 2024 की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए पंजीकृत 55,25,342 परीक्षार्थियों में से 3,23,166 (5.84 फीसदी)
गैरहाजिर थे। वहीं, 2023 की बोर्ड परीक्षा में पंजीकृत 58,84,634 परीक्षार्थियों में से 4,50,012 (7.64 फीसदी) ने परीक्षा छोड़ी थी। इसी तरह वर्ष 2022 की बोर्ड परीक्षा में 51,92,616 विद्यार्थियों में से 4,34,404 परीक्षार्थी (8.36 फीसदी) गैरहाजिर थे। 2021 में कोरोना के कारण बोर्ड परीक्षा नहीं हुई थी, जबकि वर्ष 2020 की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए पंजीकृत 56,10,819 परीक्षार्थियों में से 353684 (6.30 फीसदी) अनुपस्थित थे।
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
12 Dec 2025
12 Dec 2025
11 Dec 2025
Post Comment
आपका शहर
10 Dec 2025 20:28:56
Kal Ka Mausam: उत्तर भारत इस समय कड़ाके की ठंड का सामना कर रहा है। दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बिहार...
अंतर्राष्ट्रीय
28 Nov 2025 18:35:50
International Desk तिब्बती बौद्ध समुदाय की स्वतंत्रता और दलाई लामा के उत्तराधिकार पर चीन के कथित हस्तक्षेप के बढ़ते विवाद...

Comment List