लोकतंत्र में महत्वपूर्ण है मतदान . डॉ रुचि श्रीवास्तव

लोकतंत्र में महत्वपूर्ण है मतदान . डॉ रुचि श्रीवास्तव

बस्ती। बस्ती जिले में महिला पी जी कॉलेज बस्ती के राष्ट्रीय सेवा योजना की रानी लक्ष्मी बाई इकाई का प्राचार्या प्रो सुनीता तिवारी के मार्ग दर्शन में चल रहे सात दिवसीय विशेष शिविर के तृतीय दिवस में आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर प्रथम सत्र में स्वयं सेविकाओं द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम के अन्तर्गत जागरूकता रैली निकाली गयी ,जन जागरूकता रैली को डॉ रुचि श्रीवास्तव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया,छात्राओं का उत्साह वर्धन करते हुए डा रुचि श्रीवास्तव ने कहा कि लोकतंत्र में मतदान सर्वाधिक महत्वपूर्ण है, स्वस्थ्य लोकतंत्र हेतु प्रत्येक मतदाता को मतदान अवश्य करना चाहिए ।
 
राष्ट्रीय सेवा योजना सेवा की सात दिवसीय विशेष शिविर के द्वितीय सत्र में बौद्धिक कार्यक्रम में आज का केंद्रीय विषय अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस, के अवसर पर आयोजित संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में डा रुचि श्रीवास्तव व विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ नूतन यादव उपस्थित रहीं । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि के द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ।
 
मुख्य अतिथि डा रुचि श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में कहा कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की सच्चे अर्थों में सार्थकता है कि हम अपने अधिकार और कर्तव्य दोनों के प्रति समान भाव अपना कर कार्य करें,राष्ट्रीयता के विकास में राष्ट्रीय सेवा योजना महत्वपूर्ण है,राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा युवाओं में राष्ट्र सेवा का भाव जागृत होता है जो राष्ट्र के सर्वांगीण विकास हेतु मजबूत स्तंभ है, विशिष्ट अतिथि डा नूतन यादव अंतर्राष्ट्रीय महिला की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला और कहा कि महिला सशक्तिकरण की अवधारणा तभी चरितार्थ होगी जब हम खुद से जागरूक होकर अपने बेहतर भविष्य के लिए पूरी निष्ठा से प्रयास करेंगे।
 
कार्यक्रम का संचालन व आभार ज्ञापन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डा रघुवर पाण्डेय ने किया
इस अवसर पर प्रमुख रूप से डॉ सुधा त्रिपाठी ,दुर्गेश गुप्ता, डा प्रियंका मिश्र, मोनी पांडेय, नेहा श्रीवास्तव,सहित एन एस एस की छात्राए उपस्थित रही ।
 
 

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel