कुंभ छेत्र में सफाई अभियान जारी, NCC 

कैडेट्स ने आज अभियान में लिया भाग।

कुंभ छेत्र में सफाई अभियान जारी, NCC 

प्रयागराज - कुंभ मेला 2025 के सफल आयोजन के पश्चात, प्रयागराज मेला प्राधिकरण द्वारा मेला क्षेत्र की सफाई और स्वच्छता बनाए रखने के लिए निरंतर स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आज सेक्टर 6 में एक स्वच्छता अभियान आयोजित किया गया, जिसमें उत्तर प्रदेश 15 बटालियन के 50 एनसीसी कैडेट्स ने भाग लिया।  
 
स्वच्छता अभियान का संचालन नायब सुबेदार सुरेश कुमार एवं हवलदार शिशुपाल के नेतृत्व में किया गया। कैडेट्स ने पूरे क्षेत्र में फैले कचरे को एकत्र कर उसका उचित निस्तारण किया, जिससे कुंभ मेला क्षेत्र को स्वच्छ और सुव्यवस्थित बनाया जा सके।  
 
यह अभियान प्रयागराज मेला प्राधिकरण के मार्गदर्शन में तथा आईएएस आकांक्षा राणा, ओएसडी कुंभ मेला के निर्देशन में आयोजित किया गया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी (SDM) राजेश कुमार शुक्ला, स्वच्छता एवं स्वास्थ्य अधिकारी (SMO) आदित्य अग्रहरी एवं सेक्टर 6 के अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।  
 
आईएएस आकांक्षा राणा ने स्वच्छता अभियान की सराहना करते हुए कहा कि कुंभ मेला संपन्न होने के बाद भी क्षेत्र की स्वच्छता बनाए रखना आवश्यक है, ताकि भविष्य में होने वाले आयोजनों के लिए इसे आदर्श रूप में विकसित किया जा सके। प्रयागराज मेला प्राधिकरण ने इस पहल को जारी रखने का संकल्प लिया और सभी प्रतिभागियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने के लिए प्रेरित किया।  
 
इस अवसर पर एनसीसी कैडेट्स को नाश्ता एवं जूट बैग भी प्रदान किए गए, जिससे उनकी सेवा भावना को और प्रोत्साहित किया जा सके।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel