जिंदा आदमी को मृतक दिखाकर किए गए वारासत का मामला तहसील दिवस में रहा चर्चा का विषय

जिंदा आदमी को मृतक दिखाकर किए गए वारासत का मामला तहसील दिवस में रहा चर्चा का विषय

महराजगंज/रायबरेली। शनिवार को तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस एसडीएम सचिन यादव की उपस्थिति में संपन्न हुआ। इस दौरान कुल 28  शिकायतें आई। तो वही समसपुर हलोर गांव के एक व्यक्ति को राजस्व अभिलेखों में मृतक दिखाकर दूसरे व्यक्ति के नाम पाका 11 दर्ज करने की शिकायत प्रार्थी ने समाधान दिवस में की है। दिए गए शिकायती पत्र में जागेश्वर पुत्र मैकूलाल ने कहा है कि, मुझ जीवित व्यक्ति को हल्का लेखपाल व कानूनगो द्वारा मृतक दिखाकर दूसरे व्यक्ति के नाम पाका 11 कर दिया गया है। तथा कीमती जमीन को राजस्व कर्मचारीयों की मिली भगत से मुझको मृतक दिखाकर पाका 11 दूसरे व्यक्ति के नाम दर्ज किया गया है जो गलत है। यदि जल्द ही मामले को निस्तारण न किया गया तो जिलाधिकारी से मिलकर शिकायत करूंगा।
 
आपको बता दें कि, तहसील समाधान दिवस में कुल 28 शिकायतो  में राजस्व से संबंधित 09 पुलिस से संबंधित 14 विकास से संबंधित 4 और अन्य 1शिकायतें आई। जिसमें 5 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। शेष शिकायतो के निस्तारण हेतु सम्बन्धित को कड़े निर्देश देते हुए एसडीएम ने कहा कि मौके पर जाकर पक्षों की उपस्थिति में  शिकायतो का निस्तारित करे। किसी प्रकार की लापारवाही क्षम्य नहीं है।
इस मौके पर  तहसीलदार मंजूला मिश्रा,नायब तहसीलदार उमेशचंद्र त्रिपाठी बीडीओ वर्षा सिंह कोतवाल जगदीश यादव बछरावा थानेदार ओम प्रकाश तिवारी, शिवगढ़ थानेदार श्याम कुमार पाल राजस्व निरीक्षक अहमद व लेखपाल राजीव मिश्र, शैलेन्द्र कुमार, राहुल त्रिवेदी, विवेक सिंह सहित अन्य मौजुद रहे।।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel