अनपरा में क्षतिग्रस्त स्लैब दे रहे हादसों को न्यौता।

स्थानीय लोगों ने काररवाई नहीं होने पर दिया आंदोलन करने की चेतावनी।

अनपरा में क्षतिग्रस्त स्लैब दे रहे हादसों को न्यौता।

स्वतंत्र प्रभात (संवाददाता) 

अनपरा, सोनभद्र-

नगर पंचायत अनपरा के वार्ड नंबर 20 में अफसर फर्नीचर मालिक के घर के पास बनी अंडरग्राउंड नाली पर रखे स्लैब क्षतिग्रस्त हो गए हैं, जिससे दुर्घटना का खतरा बढ़ गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि उनके बच्चे कई बार इन स्लैब से घायल हो चुके हैं।

उन्होंने वार्ड के सभासद और नगर पंचायत कार्यालय में इसकी शिकायत की है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। स्थानीय लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि इस समस्या का समाधान नहीं किया गया तो भविष्य में कोई अप्रिय घटना हो सकती है।यह मामला नगर पंचायत अनपरा की लापरवाही को दर्शाता है।

स्थानीय लोगों की शिकायतों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है, जिससे दुर्घटना का खतरा बढ़ गया है। नगर पंचायत को तुरंत इस मामले में कार्रवाई करनी चाहिए और क्षतिग्रस्त स्लैब को बदलकर नई स्लैब लगवानी चाहिए।यह समस्या पिछले कई महीनों से चल रही है, लेकिन नगर पंचायत ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है।

स्थानीय लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि इस समस्या का समाधान नहीं किया गया तो वे आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे।नगर पंचायत को स्थानीय लोगों की समस्याओं पर ध्यान देना चाहिए और उन्हें हल करने के लिए कार्रवाई करनी चाहिए। यदि नगर पंचायत इस मामले में कार्रवाई नहीं करती है तो भविष्य में कोई अप्रिय घटना हो सकती है।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

शोहरतगढ़ : भारत- नेपाल बॉर्डर पर सुरक्षा को लेकर चेकिंग करते हुए एसएसबी जवान  शोहरतगढ़ : भारत- नेपाल बॉर्डर पर सुरक्षा को लेकर चेकिंग करते हुए एसएसबी जवान 
सिद्धार्थनगर। होली त्यौहार को लेकर एसडीएम राहुल सिंह व सीओ सुजीत राय ने गुरुवार को सुरक्षा जवानों के साथ कस्बा...

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel