जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ जिला स्वास्थ्य समिति की मासिक समीक्षा बैठक

सभी एसएनसीयू वार्डो को विद्युत व फायर सेफ्टी के दृष्टिगत जॉच कराकर किया जाये चुस्त दुरूस्त-डीएम

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ जिला स्वास्थ्य समिति की मासिक समीक्षा बैठक

आयुष्मान आरोग्य मंदिर में व्यक्तिगत व टीम बेस्ड इंटेंसिव बढ़ाने व सुधार करने का निर्देश-जिलाधिकारी

संस्थागत प्रसव को सभी एमओआईसी, आशा व एएनएम को प्रेरित कर बढ़ाये-जिलाधिकारी

भदोही -जिला स्वास्थ्य समिति की मासिक समीक्षा बैठक जिलाधिकारी विशाल सिंह की अध्यक्षता में कलेक्टेªट सभागार में सम्पन्न हुआ। जिलाधिकारी ने एमसीएच व एमबीएस जिला चिकित्सालय में सीएमएस के नये प्रभार पर आये दोनो वरिष्ठ चिकित्सकों को रात में भी डॉक्टरों की उपस्थिति अस्पतालों में सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। एमएनसी व एचएमआईएस की खराब रिपोर्ट आने पर आशा कार्यकत्रियों की संख्या को बढ़ाने हेतु जिलाधिकारी ने सीएमओ को उनसे शासन को पत्र भेजनें का निर्देश दिया।

डीएम ने अभोली एमओआईसी को संस्थागत प्रसव बढ़ाने का निर्देश दिया। एमसीएच व एमबीएस दोनो जिला चिकित्सालय के एसएनसीयू वार्ड को अधिशासी अभियंता विद्युत व मुख्य अग्निशमन अधिकारी से फायर सेफ्टी व विद्युत सेफ्टी के जॉच कराकर चुस्त व दुरूस्त करने का निर्देश दिया। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 संतोष कुमार चक ने स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओं के अद्यतन रिपोर्ट की समीक्षा करते हुए मेंटल हेल्थ शिविर को जगह-जगह लगाकर जागरूकता पर बल दिया गया। जननी सुरक्षा के अन्तर्गत आधार लिंग खाता से न होने व कुछ वनवासी बस्तियों, ईट भठ्ठो के मजदूरों के पास आधार कार्ड न होने व आदि कारणों से आये गैप को समाधान करने का निर्देश डीएम ने दिया। डेंगू, मलेरिया, फाईलेरिया आदि की नियमित मासिक जॉच करने पर जोर दिया गया। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम में भ्रमण बढ़ाते हुए सुधार करने पर बल दिया गया।

  समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने क्वालिटी एश्योंरेस कार्यक्रम के अन्तर्गत आयुष्मान आरोग्य मन्दिर में लैब स्लैब एवं बेसिंग उपलब्धता पर बल दिया। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत डॉक्टरों के उपस्थिति की चेकिंग एवं कार्य के प्रति उनकी दक्षता का सतत मूल्यांकन हो। आयुष्मान आरोग्य मंदिर में व्यक्तिगत व टीम बेस्ड इंटेंसिव बढ़ाने व सुधार करने का जिलाधिकारी ने निर्देश दिया। सभी पीएचसी ,सीएचसी पर ड्यूटीरूम सहित सभी जगह साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित हो। स्वास्थ्य कर्मियों का भुगतान समय पर करना सुनिश्चित करें जिससे वे सभी इंडिकेटर्स में पूर्ण मनोयोग के साथ कार्य करें। उन्होंने बायोमेडिकल बेस्टेज को सही तरीके से निस्तारित किये जाने पर जोर दिया।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए डीएम ने सभी एमओआईसी को निर्देशित किया कि विभिन्न मदो में नियमानुसार पैसों का व्यय करना सुनिश्चित करें। स्वास्थ्य विभाग के अन्तर्गत निर्माणाधीन परियोजनाओं को समय पर सम्बन्धित अधिकारी पूर्ण कराये। साथ ही आरबीएसके के कार्य संचालन हेतु कार्यरत मोबाइल हेल्थ टीमों को स्कूलों में जॉच हेतु जाने के लिए वाहनों की उपलब्ध को सुनिश्चित करने पर बल दिया।

जिलाधिकारी विशाल सिंह ने सभी एमओआईसी को निर्देशित किया कि संस्थागत प्रसव को बढ़ाये, इस सन्दर्भ में आशा व एएनएम को प्रेरित करें। राष्ट्रीय दृष्टिहीनता/दृष्टि दोष की जॉच हेतु जिलाधिकारी ने कैम्प लगाकर अभियान चलाने का निर्देश दिया। ई-कवच समरी रिपोर्ट के अन्तर्गत जिलाधिकारी ने सभी एमओआईसी को आभा आईडी जनरेट करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने जनपद में कार्यरत सभी कम्युनिटी आफिसर को निर्देशित किया कि आयुष्मान आरोग्य मन्दिर की प्रभावी क्रियाशीलता हेतु अटेन्डेंस के माध्यम से नियमित करें, लापरवाही न बरते।

सभी आयुष्मान आरोग्य मन्दिर पर बिजली, पानी, दवा की उपलब्धता शत-प्रतिशत सुनिश्चित हो। जहॉ कुछ कमी है, वहॉ के चिकित्सा अधीक्षक, डीपीआरओ व सीडीओ से समन्वय स्थापित कर पूर्ण कराये। बैठक में वेक्टर, यूरिन टेस्ट, एमआर, एलीमिनेशन टैªकर, ब्लाक वाईज जीरो डोजर की स्थिति सहित स्वास्थ्य विभाग की अन्य योजनाओं व कार्यक्रमों पर जिलाधिकारी द्वारा समीक्षा करते हुए सम्बन्धित को निर्देशित किया गया कि सभी अपने उत्तरदायित्वों व कार्याे का निर्वहन पूरी जिम्मेदारी के साथ करें।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 शिवाकांत द्विवेदी, तीनों जिला अस्पतालो के सीएमएस, समस्त एसीएमओ, स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारी व कर्मचारीगण, समस्त एमओआईसी आदि उपस्थित रहे।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

'न्यायिक वितरण प्रणाली की आत्मा पर बहुत बड़ा आघात': जज के घर से नकदी बरामद होने पर पूर्व सिजेआई और एजी ने कहा। 'न्यायिक वितरण प्रणाली की आत्मा पर बहुत बड़ा आघात': जज के घर से नकदी बरामद होने पर पूर्व सिजेआई और एजी ने कहा।
भारत के सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीशों, पूर्व न्यायाधीशों और अटॉर्नी जनरलों (एजी) ने कहा कि न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा के आवास पर...

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel