मयूर के गोदाम से टैंकर भर सोयाबीन आयल चोरी का खुलासा 

मयूर के गोदाम से टैंकर भर सोयाबीन आयल चोरी का खुलासा 

कानपुर। गुजैनी थाना पुलिस ने पिछले दिनों पनकी स्थित मयूर आयल कंपनी के गोदाम से एक टैंकर भर सोयाबीन चोरी करने का खुलासा कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। चोरी कंपनी के ही लोगों ने की थी।  डीसीपी दक्षिण आशीष श्रीवास्तव ने पत्रकारों को बताया कि 6 फरवरी को पनकी स्थित मयूर आयल के गोदाम से सोयाबीन आयल चोरी करके एक टैंकर फरार हुआ था। इसमें 25 मीट्रिक टन आयल था और इसकी कीमत करीब 15 लाख थी। पुलिस ने सूचना मिलते ही उसी दिन टैंकर और चालक को पकड़ लिया था। इस संबंध में मुकदमा गुजैनी थाने में पंजीकृत किया गया था।
मयूर के गोदाम से टैंकर भर सोयाबीन आयल चोरी का खुलासा 
डीसीपी दक्षिण ने कहा कि जब इसकी जांच की गई तो पता चला कि कंपनी की 6 कर्मचारियों ने मिलकर इसमें चोरी को अंजाम दिया था। जिसमें तीन को पकड़ लिया गया है और तीन लोग अभी फरार हैं। पकड़े गए अभियुक्तों में ज्वाला सिंह मेंटीनेंस इंजीनियर,चमन प्रजापति सुपरवाइजर और दीपेंद्र ड्राइवर है। पुलिस ने इनके पास से 6 लाख रुपए बरामद किए हैं। वाकी के रुपये फरार अभियुक्तों के पास हैं जिनको पकड़ने का पुलिस प्रयास कर रही है। इन अभियुक्तों को पनकी नहर पुल के नीचे से गिरफ्तार किया है।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट
International Desk  यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Online Channel