मयूर के गोदाम से टैंकर भर सोयाबीन आयल चोरी का खुलासा
On
कानपुर। गुजैनी थाना पुलिस ने पिछले दिनों पनकी स्थित मयूर आयल कंपनी के गोदाम से एक टैंकर भर सोयाबीन चोरी करने का खुलासा कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। चोरी कंपनी के ही लोगों ने की थी। डीसीपी दक्षिण आशीष श्रीवास्तव ने पत्रकारों को बताया कि 6 फरवरी को पनकी स्थित मयूर आयल के गोदाम से सोयाबीन आयल चोरी करके एक टैंकर फरार हुआ था। इसमें 25 मीट्रिक टन आयल था और इसकी कीमत करीब 15 लाख थी। पुलिस ने सूचना मिलते ही उसी दिन टैंकर और चालक को पकड़ लिया था। इस संबंध में मुकदमा गुजैनी थाने में पंजीकृत किया गया था।

डीसीपी दक्षिण ने कहा कि जब इसकी जांच की गई तो पता चला कि कंपनी की 6 कर्मचारियों ने मिलकर इसमें चोरी को अंजाम दिया था। जिसमें तीन को पकड़ लिया गया है और तीन लोग अभी फरार हैं। पकड़े गए अभियुक्तों में ज्वाला सिंह मेंटीनेंस इंजीनियर,चमन प्रजापति सुपरवाइजर और दीपेंद्र ड्राइवर है। पुलिस ने इनके पास से 6 लाख रुपए बरामद किए हैं। वाकी के रुपये फरार अभियुक्तों के पास हैं जिनको पकड़ने का पुलिस प्रयास कर रही है। इन अभियुक्तों को पनकी नहर पुल के नीचे से गिरफ्तार किया है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
28 Mar 2025 12:53:53
भारत के सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीशों, पूर्व न्यायाधीशों और अटॉर्नी जनरलों (एजी) ने कहा कि न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा के आवास पर...
अंतर्राष्ट्रीय
21 Mar 2025 21:05:28
रवि द्विवेदी रिंकू संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...
Online Channel

खबरें
शिक्षा
राज्य

Comment List