धावाडंगाल पंचायत के जोजो टोला में गहराती पेय जल समस्या से बढ़ी ग्रामीणों की चिंता

धावाडंगाल पंचायत के जोजो टोला में गहराती पेय जल समस्या से बढ़ी ग्रामीणों की चिंता

पाकुड़िया/पाकुड़/झारखण्ड:- पाकुड़िया प्रखण्ड के अन्तर्गत धावाडंगाल पंचायत के कई टोलों में पेय जल की समस्या से ग्रामीणों की कठिनाई बढ़ने की सूचना है। 6 जनवरी को जोजो टोला के लोगों ने बताया कि कई नलकूप लगे हैं परन्तु पानी बहुत कम निकलने से दिक्कतें होती हैं। वहीं महिलाओं का मानना है कि कड़ी धूप में चापाकलों से पानी नहीं मिलेगा। बताया जाता है कि कई नलकूप सही मरम्मती के बिना बेकार पड़े हैं।
 
विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों से मिल रही सूचना के मुताबिक बड़े पैमाने पर नलकूपों से पानी बहुत कम निकल रहा है। वहीं नलकूपों के खराब रहने से इन दिनों मुश्किलें बढ़ेंगी। इस टोला के लोगों ने पूछने पर स्पष्ट रूप से कहा कि हम लोगों को गांव से दूर बहियार से पेय जल लाना पड़ता है। कई ग्रामीण इलाकों की महिलाओं ने बताया कि यदि पुराने कूपों की मरम्मती ठीक से करा दी जाए तो पेय जल की कुछ सुविधा हो सकती है।
 
वहीं एक आकलन के आधार पर कहा जा रहा है कि पाकुड़िया प्रखण्ड के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर सरकारी नलकूपों की पूरी तरह से मरम्मती जल एवं स्वच्छता विभाग से करा दी जाए तो ग्रामीणों को पेय जल की सुविधा हो सकती है।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

शोहरतगढ़ : भारत- नेपाल बॉर्डर पर सुरक्षा को लेकर चेकिंग करते हुए एसएसबी जवान  शोहरतगढ़ : भारत- नेपाल बॉर्डर पर सुरक्षा को लेकर चेकिंग करते हुए एसएसबी जवान 
सिद्धार्थनगर। होली त्यौहार को लेकर एसडीएम राहुल सिंह व सीओ सुजीत राय ने गुरुवार को सुरक्षा जवानों के साथ कस्बा...

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel