पुरानी रंजिश की विवाद में जानलेवा हमला,  आरोपी को पुलिस ने दबोचा

जान से मारने की नियत से लोहे की सरिया से किया गया हमला - पुलिस

पुरानी रंजिश की विवाद में जानलेवा हमला,  आरोपी को पुलिस ने दबोचा

घुघली ,महराजगंज ।थाना घुघली के ग्राम बरवाखुर्द मे पुरानी रंजिश की विवाद में जान से मारने की नियत से लोहे की सरिया से वार करने वाले आरोपी को आला मजरुब सरिया के साथ गिरफ्तार किया गया।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय के मुताबिक थानाध्यक्ष कुँवर गौरव सिंह के नेतृत्व में थाना घुघली पुलिस टीम द्वारा दिनांक 02.02.2025 को ग्राम बरवा खुर्द में पुरानी रंजिश की बात को लेकर हुए आपसी विवाद में आरोपी द्वारा जान से मारने के नियत से लोहे की सरिया से हमला किया गया था ।
 
जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 44 / 2025 धारा- 109 (1) / 333/351 (3)352 बी0एन0एस0 बनाम अंगद साहनी पुत्र रामदुलारे साहनी आदि 03 नफर निवासी बरवा खुर्द थाना घुघली जनपद महराजगंज पंजीकृत हुआ।
 
मुकदमे से सम्बन्धित मुख्य आरोपी अंगद साहनी उपरोक्त की तलाश की जा रही थी कि मंगलवार 04.02.2025 को सूचना के आधार पर अंगद साहनी पुत्र रामदुलारे साहनी निवासी बरवा खुर्द थाना घुघली जनपद महराजगंज को गिरफ्तार किया गया।  पकड़े गये अभियुक्त अंगद साहनी उपरोक्त की निशान देही पर आला मजरुब एक अदद लोहे की सरिया बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय रवाना किया गया।
 
 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट
International Desk  यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Online Channel