छापेमारी में 96बोरी अनाज बरामद एक पकड़ा गया, पीकप सीज, फर्म मालिक हुआ फरार
जांच के दौरान फर्जी निकला फर्म : नायब तहसीलदार विजय कुमार श्रीवास्तव
On
सिद्धार्थनगर। कपिलवस्तु कोतवाली क्षेत्र के एसएसबी कैम्प बजहा प्रभारी इंस्पेक्टर राजेश कुमार मीणा सुरक्षा बलों के साथ रात्रि गस्त में थे। इसी दौरान गौरी नेपाल जा रही एक पीकप खाद्यान पकड़ा तथा एक को गिरफ्तार किया गया। पीकप सहित बरामद खाद्यान्न कस्टम कार्यालय खुनुआ भेज दिया गया। गोदाम के बारे में सूचना मिली,मौके पर सुरक्षा कर्मी पहुंचे, अमन गुप्ता व कृष्णा पांडेय ने जवानों से विरोध किया। यह दोनों गोदाम नहीं खोल रहा थे। एसएसबी जवान रात्रि भर गोदाम को सुरक्षा घेरे में ले लिये। इसकी जानकारी सुबह उपजिलाधिकारी कल्याण सिंह मौर्य को दी गई।
जिनके निर्देश पर शनिवार को सदर नायब तहसीलदार विजय कुमार श्रीवास्तव,नवीन प्रकाश श्रीवास्तव, व मंडी समिति के सचिव विजय सेन सिंह मौके पर पहुंचे अमन गुप्ता को पकड़ कर गोदाम खुलवाया गया।गोदाम की तलाशी ली।जिसमें फर्जी ढंग से पांडेय ट्रेडर्स के नाम से चल रहे गोदाम पर कार्यवाही करते हुए। 96 बोरी खाद्यान को कब्जे में लिया गया। पांडेय ट्रेडर्स संचालक कृष्ण पांडेय पुत्र केशरी नारायन पांडेय ग्राम बजहा का निवासी एवं अमन गुप्ता पुत्र स्वर्गीय मित्तल गुप्ता मौके से दोनों फरार हो गए। मकान मालिक इंद्रावती गुप्ता से पूछताछ किया गया।
उन्होंने कहा कि यह मकान हमने पांडेय ट्रेडर्स के मालिक कृष्णा पांडेय को किराया पर दिया है।लेकिन उनके पास एग्रीमेंट का कोई वैध कागजात नहीं था। नायब तहसीलदार विजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि फर्जी ढग से पांडेय ट्रेडर्स का संचालन कृष्णा पांडेय के द्वारा किया जाता था वास्तविकता यह है कि कृष्णा पांडेय और अमन गुप्ता दोनों मिलकर खाद्यान्न को नेपाल पहुंचने के फिराक में थे।गोदाम से अनाज की 96 बोरी तथा एक तौलने वाली इलेक्ट्रॉनिक मशीन बरामद कर विधिक कार्यवाही करते एसएसबी को सौंप दिया गया। इस दौरान सुरक्षा कर्मी संजीव गौरव,सुनील कुमार पीवी,आशुतोष कुमार पाठक,राजन कुमार झा,कस्टम इंस्पेक्टर अक्षय यादव आदि शामिल रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
23 Mar 2025 12:29:05
प्रयागराज। यौन अपराध से जुड़े एक मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट की टिप्पणी की कानून विशेषज्ञों ने शुक्रवार (22 मार्च,
अंतर्राष्ट्रीय
21 Mar 2025 21:05:28
रवि द्विवेदी रिंकू संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...
Online Channel

खबरें
शिक्षा
राज्य

Comment List