डेंगू से बचाव के लिए करें जागरूक- डीएम

डेंगू जागरूकता सप्ताह का जिलाधिकारी ने किया शुभारम्भ

डेंगू से बचाव के लिए करें जागरूक- डीएम

देवरिया । राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत डेंगू जागरूकता सप्ताह का शुभारम्भ सोमवार को जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने जागरूकता वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना कर किया। इसके साथ ही नगर पालिका व मलेरिया विभाग की टीम ने अबुबकर नगर वार्ड में घर-घर लार्वा सर्वे, सोर्स रीडक्शन, एंटी लार्वा का छिड़काव कराया गया। नगर पंचायतों में डेंगू जागरूकता गतिविधियां कराई गई। 
 
इस दौरान जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने कहा कि 12 से 18 अगस्त तक डेंगू जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है। डेंगू से बचाव के लिए विशेष जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को  जागरूक किया जाए। नगर, कस्बों, गांवों, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड कहीं भी जल भराव की स्थिति न उत्पन्न होने दें। इसके अलावा टायर की दुकानों, नारियल पानी के फेके गए गोले को निगरानी करके साफ सफाई कराएं। लोगों को जागरूक करें, ताकि किसी भी दशा में यह बीमारी जिले में उत्पन्न न होने पाए।
 
उन्होंने ने कहा कि नगर से लेकर गांवों तक जहां पानी इकट्ठा हो रहा है वहां फॉगिंग की व्यवस्था स्वास्थ्य विभाग, नगर पंचायत व नगर पालिका आपस में समन्वय बनाकर सुनिश्चित कराएं। विद्यालयों में अध्यापकों के माध्यम से स्कूलों में बच्चों को डेंगू से बचाव के बारे में जागरूक किया जाए ।
 
 इस दौरान सीएमओ डॉ राजेश झा, नोडल अधिकारी वेक्टर बार्न डिजिज कंट्रोल प्रोग्राम डॉ हरेंद्र कुमार, नगर पालिका ईओ संजय तिवारी, जिला मलेरिया अधिकारी सीपी मिश्रा, सहायक मलेरिया अधिकारी सुधाकर मणि सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel