कुशीनगर : कोसी भरने से पहले बुझ गया तीन घरों का चिराग
कुशीनगर। जनपद के थाना नेबुआ नौरंगिया के ग्राम चखनी भूमिहारी पट्टी निवासी अर्जुन चौधरी के घर में छठ पूजा की तैयारी चल रही थी। महिलाएं छठ मईया के पारंपरिक गीतों के साथ छठ की हसी खुशी से प्रसाद आदि की तैयारी में जुटी थी, अचानक खरना छठ की ढलते शाम रात करीब 7 बजे हादसे की सूचना ने मंगल गीतों के साथ अमंगल की जानकारी होते ही घर में चीख-पुकार में मच गयी । सूचना के 15 मिनट पहले खानू छपरा गांव के पास बेकाबू ट्रक ने बाइक सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी। हादसे में अर्जुन के बेटे व दामाद सहित तीन की मौत हो गई। तीन मौतों की सूचना मिलते ही पूरे गांव में मातम पसर गया।
चखनी भूमिहारी पट्टी के अर्जुन चौधरी के घर छठ पूजा थी। उनके बड़े बेटे कुंवर चौधरी के बेटे की रविवार को कोशी भरी जानी थी। इस कारण पर्व और भी धूमधाम से मनाए जाने की तैयारी थी। इसमें शामिल होने के लिए अर्जुन का महराजगंज के सवरेजी निवासी दामाद अनिरूद्ध चौधरी अपने दोस्त पिपरा खादर निवासी नेहरू के साथ आया था। शनिवार शाम को पूजा के लिए कुछ सामान खरीदने के लिए अनिरूद्ध, नेहरू व अनिरूद्ध का छोटा साला प्रिंस एक ही बाइक से पकड़ियार बाजार गए थे। वापस आते समय खानू छपरा के पास ट्रक ने तीनों को टक्कर मार दी। अनिरूद्ध और नेहरू की मौके पर मौत हो गई। वहीं प्रिंस की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।
बाजार से लौटने की थी इंतजार, मिली मौत की खबर
अर्जुन चौधरी के घर पर तीनों के बाजार से वापस आने का इंतजार कर रहे थे। लेकिन रात को हादसे में तीनों के मौत की खबर पहुंची। सूचना मिलते ही मंगल गीत करूण कंद्रन में बदल गया। एकाएक रोने बिलखने की आवाज सुनकर घर पर पहुंचे गांव के लोगों को हादसे की जानकारी हुई। इस सूचना से सभी अवाक रह गए। किसी को विश्वास नहीं हो रहा था कि घर से कुछ समय पहले हंसते हुए बाजार से सामान खरीदकर जल्द लौटने की बात कहकर निकले तीनों लोग अब इस दुनिया में नहीं रहें। दो रिश्तेदारों के साथ बेटे की मौत की घटना से छठ पूजा पर ग्रहण लग गया।

Comment List