रेलवे स्टेशन डीडीयू पर 4,52,000/-रूपया नगद 51,000 येन जापानी मुद्रा व 25 डालर सिंगापुर मुद्रा सहित 04 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार।

स्वतंत्र प्रभात।

ब्यूरो प्रयागराज।

 

रेलवे मे हो रही अपराधिक घटनाओं को दृष्टिगत रखते हुए घटनाओं की रोक थाम हेतु  पुलिस महानिदेशक रेलवे  जय नरायन सिंह, पुलिस महानिरीक्षक रेलवे  एस0के0 सिंह, पुलिस उपमहानिरीक्षक अनन्त देव,  पुलिस अधीक्षक रेलवे  ए0पी0 सिंह, पुलिस उपाधीक्षक रेलवे डीडीयू कुँवर प्रभात सिंह के पर्वेक्षण में कड़े निर्देश के क्रम मे चलाये जा रहे अभियान के फलस्वरुप

 दिनांक 25.09.2023 को रेलवे स्टेशन डीडीयू पर प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार सिंह के नेतृत्व मे गठित टीम के सदस्यों द्वारा चेकिंग के दौरान  प्लटफार्म 03/04 पर बने स्टेशन नाम पट्टीका बोर्ड के पास 15 कदम पूर्व दिशा से 04 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया । 

अभियुक्तों ने पूछताँछ मे बताया,कि हमलोग चलती व खड़ी ट्रेनों, प्लेटफार्मो तथा यात्री प्रतीक्षालय मे यात्रियों के पास बैठकर यात्रियों से मेल-जोल बढ़ा लेते है, तथा अवसर पाकर मोबाइल फोन / बैग ज्वैलरी व रुपया व अन्य सामान आदि की चोरी करते है । अभियुक्तों के गिरफ्तार होने से निश्चित ही चोरी जैसी की घटनाओं मे कमी आयेंगी । पुलिस के उक्त कार्य की पुलिस अधीक्षक रेलवे द्वारा प्रशंसा की गयी ।

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता।


 धीरज सिंह पुत्र स्व0 रामनाथ सिंह निवासी दुधैला बाजार थाना सोनपुर जनपद छपरा(बिहार) हाल पता म0नं0 21 राजीव नगर कालोनी,दीघा थाना राजीव नगर जनपद पटना(बिहार) उम्र 34 वर्ष शंकर साह पुत्र स्व0 राजेन्द्र साह निवासी वार्ड नं0 13 शिवहर थाना शिवहर जनपद शिवहर(बिहार) उम्र 52 वर्ष ) उमेश कामत पुत्र स्व0 सहेन्द्र कामत निवासी सुखपुर थाना सुपौल जनपद सुपौल(बिहार) उम्र 34 वर्ष ।) मनोज साह पुत्र स्व0 प्रभु साह निवासी रामपुर थाना महुवा जनपद वैशाली (बिहार) उम्र 48 वर्ष ।|

बरामदगी का विवरण

भारतीय मुद्रा कुल चार लाख बावन हजार रूपये(4,52,000/-रू0)    जापानी मुद्रा कुल इक्यावन हजार येन (51,000 येन    सिंगापुर मुद्रा 25 डालर ।

About The Author: Swatantra Prabhat Desk