पाकुड़ में दुर्गापूजा, काली पूजा एवं छठ पूजा–2025 का भव्य पुरस्कार वितरण समारोह सम्पन्न 

उपायुक्त एवं उप विकास आयुक्त ने शॉल, मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र देकर समितियों को किया सम्मानित

पाकुड़ में दुर्गापूजा, काली पूजा एवं छठ पूजा–2025 का भव्य पुरस्कार वितरण समारोह सम्पन्न 

पाकुड़,
झारखंड   
 
बाजार समिति, पाकुड़ में शुक्रवार को दुर्गापूजा, काली पूजा एवं छठ पूजा–2025 के शांतिपूर्ण एवं सफल आयोजन के उपलक्ष्य में जिला प्रशासन द्वारा भव्य पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। समारोह में उपायुक्त मनीष कुमार, उप विकास आयुक्त महेश कुमार संथालिया, परियोजना निदेशक आईटीडीए अरुण कुमार एक्का, अपर समाहर्ता जेम्स सुरीन, अनुमंडल पदाधिकारी साईमन मरांडी, विशेष कार्य पदाधिकारी त्रिभुवन कुमार सिंह, नगर परिषद प्रशासक अमरेन्द्र कुमार चौधरी सहित जिलेभर की पूजा समितियों के प्रतिनिधि एवं मीडिया कर्मी उपस्थित रहे।
 
उपायुक्त मनीष कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि पूरे डेढ़ महीने तक चले पर्व–त्योहारों को शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने में पुलिस बल, मजिस्ट्रेट, नव-नियुक्त चौकीदारों और शांति समिति के सदस्यों की सक्रिय भूमिका रही। उन्होंने पूर्व पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार के योगदान के प्रति विशेष आभार व्यक्त किया तथा वर्तमान एसपी के नेतृत्व की सराहना की।
 
उन्होंने कहा कि कई पंडालों में जनकल्याण से जुड़े संदेश, स्वच्छता जागरूकता तथा रक्तदान को बढ़ावा देने वाले प्रयास विशेष रूप से प्रशंसनीय रहे। विभिन्न स्थानों पर आयोजित ब्लड डोनेशन कैंप में शामिल सभी “रक्तवीरों” को उन्होंने धन्यवाद दिया। अतिथियों ने बड़े, मध्यम और छोटे वर्ग के दुर्गापूजा पंडालों, काली पूजा एवं छठ पूजा समितियों को शॉल ओढ़ाकर, मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
 
सम्मानित दुर्गापूजा पंडाल–2025: बड़े पंडाल (क्षमता 5000 से अधिक): 
अमड़ापाड़ा बाज़ार की दुर्गापूजा समिति और हिरणपुर डाक बंगला दुर्गापूजा समिति को प्रथम पुरस्कार, पाकुड़ राजापाड़ा तथा सरस्वती पुस्तकालय पाकुड़ की दुर्गापूजा समितियों को द्वितीय पुरस्कार, जबकि पाकुड़िया बंगाली टोला तथा महेशपुर थाना पाड़ा की दुर्गापूजा समितियों को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया।
 
मध्यम पंडाल (क्षमता 1000–5000): 
तारापुर, हिरणपुर की दुर्गापूजा समिति और नारी शक्ति दुर्गापूजा समिति, पाकुड़ को प्रथम पुरस्कार, महाकाल शक्तिपीठ तलवडांगा तथा पाकुड़ सदभावना समिति को द्वितीय पुरस्कार, जबकि कालिकापुराण, पाकुड़ और तोड़ाई, हिरणपुर की दुर्गापूजा समितियों को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ।
 
छोटे पंडाल (क्षमता 1000–1500):
काठशाला, चांदपुर, रेलवे स्टेशन, रेलवे कॉलोनी, शमशान काली राजापाड़ा, डांगापाड़ा, लिट्टीपाड़ा, तालपहाड़ी लिट्टीपाड़ा, बासमती आमड़ापाड़ा, सिलमपुर महेशपुर, शहरग्राम, रोलग्राम, बाहापुर, मोगलाबांध तथा बनोग्राम सहित सभी छोटे पंडालों को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया।
 
काली पूजा–2025 उत्कृष्ट आयोजन समिति सम्मान:
कालीतल्ला शमशान काली, राजापाड़ा को प्रथम पुरस्कार, नित्य काली मंदिर राजापाड़ा को द्वितीय पुरस्कार, तथा आमड़ापाड़ा बाज़ार को तृतीय पुरस्कार दिया गया। राजबाड़ी खेपाकाली महेशपुर, बड़कियारी महेशपुर, पाकुड़िया बाजार, बड़काबीला मेला पाकुड़िया, कालीपुर कालीपहाड़ी मेला पाकुड़िया तथा राजापुर मेला पाकुड़िया को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया।
 
छठ पूजा–2025 तालाब प्रबंधन समिति सम्मान: 
कालीभाषन पोखर, पाकुड़ को प्रथम पुरस्कार, अधाड़ी पोखर, पाकुड़ को द्वितीय पुरस्कार, तथा टीन बंगला पोखर, पाकुड़ को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। रामसागर पोखर महेशपुर, नामोपाड़ा (खेपी पोखर) हिरणपुर, स्व. विभुति दत्ता तालाब हिरणपुर, दुर्गा मंदिर घाट आमड़ापाड़ा, ग्वालपाड़ा महेशपुर तथा शक्ति घाट तिरुपतिया नदी पाकुड़िया को सांत्वना पुरस्कार के लिए चुना गया। पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान पूरे परिसर में सामुदायिक सौहार्द, अनुशासन और उत्साह का अद्भुत माहौल देखने को मिला। जिला प्रशासन ने सभी पूजा समितियों के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी इसी समन्वित प्रयास को बनाए रखने की अपील की। 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel