गौशाला पर नही जाती सचिव प्रतिनिधि भेजकर बनवाती है हस्ताक्षर
स्वतंत्र प्रभात
अम्बेडकरनगर। गौशाला पर ग्राम पंचायत सचिव के न जाने व सचिव के द्वारा अपना प्रतिनिधि भेजकर गौशाला निरीक्षण रजिस्टर पर हस्ताक्षर बनवाने का आरोप लगाया है। मामला जनपद के विकासखण्ड कटेहरी अंतर्गत ग्राम पंचायत रानीपुर मोहन गौशाला का है। गौशाला निरीक्षण रजिस्टर में सचिव कंचन यादव के दो हस्ताक्षर मौजूद है जिसमे एक हिंदी में किया गया है वही दूसरा हस्ताक्षर इंग्लिश में किया गया है। जबकि कोई अधिकारी या कार्मचारी एक ही तरह का हस्ताक्षर बनाता है। ग्राम प्रधान के मुताविक हिंदी में उनका प्रतिनिधि रवि हस्ताक्षर उनके नाम का बनाता है। जब कभी सचिव आती है तो अपना हस्ताक्षर इंग्लिश में बनाती है। सचिव कंचन यादव के प्रतिनिधि द्वारा निरीक्षण रजिस्टर पर टिप्पणी लिखने का फोटो वायरल हो रहा है। निरीक्षण रजिस्टर पर टिप्पणी लिखने के बाद प्रतिनिधि रवि के द्वारा हस्ताक्षर बना दिया जाता है। अगर उच्च अधिकारियों के द्वारा मामले को संज्ञान में लेकर गौशाला निरीक्षण रजिस्टर का अवलोकन किया जाय तो उसमें और सारी कमिया सामने आ सकती है।

सीसीटीवी कैमरा का डेढ़ माह बाद भी नही हो पाई मरम्मत
ठेकेदार के द्वारा गौशाला पर लगाया गया सीसीटीवी कैमरा खराब होने के बाद लगभग डेढ़ माह बाद भी ठेकेदार बब्लू गुप्ता के द्वारा मरम्मत कराके नही लगवाया गया है। ग्राम प्रधान के मुताबिक गौशाला पर एसडीएम के निरीक्षण के दौरान पशुओं के छांव के लिए टीनशेड बनवाने का निर्देश दिया था। तत्समय सचिव कंचन यादव भी मौजूद थी। ग्राम प्रधान ने अपना काम करते हुए सीमेंट, गिट्टी, मोरंग की व्यवस्था गौशाला पर कर दिया गया है। लेकिन अभी तक सचिव के द्वारा कोई काम नही कराया जा रहा है न सचिव खुद गौशाला पर दिखाई दे रही हैं और न ही कोई ठेकेदार दिखाई दे रहे हैं सीमेंट भी खराब होने की कगार पर है।
गौशाला पर नही दिखाई देती सचिव, निरीक्षण रजिस्टर पर हस्ताक्षर बनाने के लिए अपना प्रतिनिधि भेज कर बनवाती है हस्ताक्षर
हरा चारा के बारे में पूछे जाने पर ग्राम प्रधान ने बताया कि उसके द्वारा हरा चारा कटवाकर मगवाया जाता है। गौशाला में चारा काटने की मशीन उपलब्ध होने के बाद भी मशीन से चारा काटकर पशुओं को उपलब्ध नही हो पा रहा है। खेत से हरे चारे को लाने के बाद गोवंशों को वैसे डाल दिया जाता है।
चारा मशीन उपलब्ध होने के बाद गोवंशों को मशीन से काटकर नही उपलब्ध हो पा रहा हरा चारा

गोवंश उसपर मधुमखियों की तरह टूट पड़ते है। देखने मे ऐसा लगता है कि उनको सही से चारा उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। ग्राम प्रधान ने बताया की भूसा व हरे चारे के ठेकेदार को कई माह से पैसे का भुगतान नही किया गया है। साथ ही गौशाला में काम करने वाले केयर टेकर को भी अभी तक वेतन नही मिल रहा है। गौशाला पर गौवंश के इलाज के लिए समय समय से चिकित्सक के आने की बात को ग्राम प्रधान ने बताया है।

Comment List