गाली गलौज जान से मारने की धमकी की धाराओं में केस दर्ज

गाली गलौज जान से मारने की धमकी की धाराओं में केस दर्ज

 


स्वतंत्र प्रभात
भीटी अंबेडकर नगर। पुलिस ने गाली गलौज जान से मारने की धमकी की धाराओं में एक नामजद समेत पांच अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।स्थानीय थाना क्षेत्र के अढनपुर निवासी सुनील कुमार सिंह पुत्र कृष्ण देव सिंह बीती रात को गांव के निवासी गुडलक सिंह उर्फ रणधीर सिंह पुत्र सुरेंद्र सिंह रात 8 बजकर 34 मिनट पर पीड़ित को फोन पर गंदी गंदी गालियां व जान से मार डालने की धमकी दे रहे थे। जिसमें चार पांच अज्ञात लोगों के साथ अवैध हथियार लेकर पीड़ित घर के गेट पर आकर पीड़ित को ललकार कर कह रहा था कि बाहर आओ तब तुम्हें बताते हैं लेकिन पीड़ित डरा सहमा घर के अंदर ही रहा। पीड़ित को ललकार कर गंदी गंदी गालियां और धमकियां देता रहे लेकिन पीड़ित घर से बाहर नहीं निकला नहीं तो किसी भी तरह की अप्रिय घटना घटित हो सकती थी।

पीड़ित ने इसकी सूचना डायल 112 पर दी। पुलिस मौके पर पहुंची और विवादित जमीन पर काम रोकने के लिए विपक्षी गुडलक सिंह उर्फ रणधीर सिंह को कहा और दोनों पक्षों को अगले दिन सुबह थाने आने के लिए कहा विपक्षी फिर सुबह पीड़ित की जमीन कब्जा करने की नियत से निर्माण कार्य करने लगे। पीड़ित ने जिसकी जानकारी डायल 112 पर दिया। पीआरबी ने भीटी थाने में मौके पर पहुंचने का निर्देश दिया। इस विषय पर जब थाना अध्यक्ष बेचू सिंह यादव से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पीड़ित की मोबाइल में गाली गलौज जान से मारने की धमकी का रिकॉर्ड है। इसलिए उक्त व्यक्ति के ऊपर कार्रवाई करनी पड़ी।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel