भीटी थाने में नहीं रुक रहा है छिनैती का सिलसिला

भीटी थाने में नहीं रुक रहा है छिनैती का सिलसिला

 

स्वतंत्र प्रभात
भीटी अंबेडकर नगर। भीटी थाने में नहीं रुक रहा है छिनैती का सिलसिला 29 मार्च 2023 को नवनिर्मित आरा मशीन से करीब 6 कुंतल लोहा चोरी हो गया था जबकि आरा मशीन का रखवाला सोता रहा और चोरी होती रही जिसकी तहरीर ग्रामीणों द्वारा भीटी थाने में लगातार दी जाती रही लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई और ना ही मुकदमा दर्ज किया गया उसी के दूसरे दिन योगेंद्र तिवारी पुत्र संतोष तिवारी का बेटा खेत से घर की तरफ आ रहा था तभी राम बाबा की तरफ से 2 लोग आए और असलहा लगाते हुए मोबाइल छीनकर रफूचक्कर हो गए।

वही बीते 31 फरवरी 2023 को थाना जैतपुर से अपने रिश्तेदार के घर बासूपुर बनियानी कन्हैया पांडे के यहां एक लड़का आ रहा था। रात करीब 9:00 बजे गांधी आश्रम से लोहझरा की तरफ एक सड़क गई है और वहां एक चौराहा पड़ता है जहां पर राकेश सिंह की एक गन्ने की क्रेशर लगा हुआ है वहीं पर पता चला है कि एक प्लैटिना गाड़ी और एक पल्सर सवार बदमाश आए और युवक से मोबाइल छीन कर रफूचक्कर हो गए और जब युवक से पैसा भी छीनने लगे तो वह गुहार लगाते हुए राकेश सिंह के घर की तरफ जी जान लेकर भागा जिसके बाद राकेश सिंह ने उसको किसी तरह से बचाया और डायल 112 को फोन करके बुलाया जिसके बाद डरा सहमा वह लड़का अपने रिश्तेदार के पास फोन किया तब जाकर के वह अपने रिश्तेदार के यहां रात भर किसी तरह रुका रहा और सुबह होते ही वह जैतपुर के लिए रवाना हो गया जब इस विषय पर बासुपुर बनियानी निवासी कन्हैया पांडे से बात की गई तो उन्होंने बताया कि वह लोग दबंग आदमी है मैं तहरीर भी नहीं दे सकता और हमारे रिश्तेदार लड़ाई झगड़े में नहीं फसना चाह रहे थे।

इसलिए वह लोग सुबह ही अपने घर चले गए लेकिन वही जब लोहझरा निवासी राकेश सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि लड़के की मोबाइल छीन लिए थे और उसके पास 20 हजार रुपया भी था जिसे वह बचाने में कामयाब हो गया अगर वह हमारे क्रेशर पर भाग कर ना आता तो बड़ी घटना घट सकती थी।वही लगातार चोरियों का सिलसिला चला आ रहा है समंथा चौराहे पर करीब दो लाख की चोरी हुई थी।जिसमें से कुछ सामान गन्ने के खेत से बरामद हुआ था लेकिन करीब एक लाख का कैमरा चोरों ने नहीं दिए जो आज भी खुलेआम घूम रहे हैं और नामजद एफआईआर करने के लिए दिया गया था।जिसमें से पुलिस ने एक का नाम हटाते हुए एक आरोपी को नामजद कर दिया लेकिन अपने पैसे के बल पर वह आज भी गांव में घूम रहा है।

New Bypass:  हरियाणा के इस जिले को मिली बड़ी सौगात, 1900 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा 41 किमी लंबा नया बाईपास Read More New Bypass:  हरियाणा के इस जिले को मिली बड़ी सौगात, 1900 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा 41 किमी लंबा नया बाईपास

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel